The Lallantop

'महाराजा' देखकर ऑस्कर विनर डायरेक्टर ने अनुराग कश्यप को पिक्चर ऑफर कर दी?

Alejandro González Iñárritu वही डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्म में घोड़े का लीवर चबाकर Leonardo DiCaprio ने अपने करियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीता था.

Advertisement
post-main-image
अनुराग इससे पहले थलपति विजय की 'लियो' फिल्म में भी बतौर एक्टर नज़र आ चुके हैं.

Anurag Kashyap की पिछले साल एक फिल्म आई. नाम था Maharaja. Vijay Sethupathi स्टारर ये फिल्म बड़े धीरे से रिलीज़ हुई मगर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई. इसका वर्ड ऑफ माउथ इतना ज़बरदस्त रहा कि लोगों ने सर्च कर-करके ये फिल्म देखी. पिक्चर में अनुराग कश्यप का किरदार और इसका ट्विस्ट लोगों को सन्न कर गया. अनुराग की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. लोगों ने कहा विजय सेतुपति तो हैं ही कमाल मगर अनुराग ने तो मजमा लूट लिया. अब खबर फैल रही है कि अनुराग की इसी जबराट परफॉर्मेंस को देखकर ऑस्कर विनर डायरेक्टर Alejandro González Iñárritu ने अनुराग को अपनी अगली पिक्चर में रोल दे दिया है.

Advertisement

अलेआंद्रो इनियारितो Birdman और The Revenant फिल्म के लिए जाने जाते हैं. The Revenant वही फिल्म जिसे Leonardo DiCaprio हैं. इस पिक्चर को उस साल के ऑस्कर्स में 12 नॉमिनेशन्स मिले थे. दोनों ही फिल्मों के लिए उन्हें लगातार ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. महाराजा के डायरेक्ट Nithilan Swaminathan के मुताबिक अनुराग को अलेआंद्रो ने अपनी अगली फिल्म, जिसे वो Tom Cruise के साथ बना रहे हैं, उसमें अनुराग को कास्ट किया है. हालांकि ना तो अनुराग कश्यप ने इस खबर को सही बताया है और ना ही मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी दी गई है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक स्वामीनाथन ने चेन्नई में हुए एक अवॉर्ड शो में कहा था,

Advertisement

''मैं अनुराग सर का बहुत बड़ा वाला फैन हूं. हाल ही में मैं मुंबई गया था उनकी बेटी की शादी में. उन्होंने मुझे बताया कि महाराज देखने के बाद अलेआंद्रो ने उन्हें एक रोल ऑफर किया है. जब मैंने ये सुना तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं. मुझे बहुत अच्छा लगा ये सुनकर.''

अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो तभी पता चलेगा जब अनुराग या अलेआंद्रो की तरफ से इसे लेकर कोई अनाउंसमेंट की जाए. फिलहाल तो ये सिर्फ खबरें हैं जो यहां-वहां उड़ रही हैं. बाकी 'महाराजा' फिल्म की बात करें तो इसमें अनुराग कश्यप का ग्रे किरदार था. 20 करोड़ के छोटे बजट पर बनी ये फिल्म 200 करोड़ रुपये कमा गई. इसका 100 करोड़ तो सिर्फ चीन की कमाई से आया है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी खूब अटेंशन मिला. आपने फिल्म देखी हो तो हमें बताएं आपको कैसी लगी ये पिक्चर.

वीडियो: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बीच फर्क बताया

Advertisement

Advertisement