21 जुलाई को नोलन बाबा की एक फिल्म आ रही है, नाम है 'ओपनहाइमर'. इस फिल्म का भौकाल सिर्फ अमेरिका या यूरोप में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं. भारत में इसके रौले का अंदाज़ा इस बात से लगाइए कि फिल्म के अब तक लगभग ३ लाख टिकट एडवांस में बिक चुके हैं. इसमें से ओपनिंग डे के लिए 1 लाख के ऊपर टिकट खरीदे जा चुके हैं. और ऐसा तब है, जब फिल्म की रिलीज में अभी 4 दिन बचे हुए हैं. नोलन की पिक्चर का कैसा जलवा है इसका एक और उदाहरण आपके सामने पेश किए देते हैं.
'ओपनहाइमर' का सुबह 3:30 बजे का शो भी हाउसफुल, जबकि थिएटर बेच रहा भारत का सबसे महंगा टिकट
इस थिएटर में फिल्म का पहला शो शुक्रवार का दिन लगते ही रात 12:01 AM पर रखा गया है.


दरअसल लोअर परेल मुंबई में Phoenix Palladium नाम का एक मॉल है. यहां के मल्टीप्लेक्स में 'ओपनहाइमर' के कुल 16 शो हैं. इसमें से IMAX 2D के सात शो हैं. ये सभी सात के सात शो लगभग हाउसफुल होने की स्थिति में हैं. नॉर्मल 2D इंग्लिश और हिंदी के शोज ही खाली बचे हैं. कमाल ये है कि फिल्म का पहला शो शुक्रवार का दिन लगते ही शुरू हो जाएगा. कहने का मतलब है रात 12 बजे के बाद जैसे ही गुरुवार से शुक्रवार होगा, 'ओपनहाइमर' का फर्स्ट शो स्क्रीन पर लग जाएगा. पहले शो की टाइमिंग है 12:01 AM. सोचिए लोग फिल्म के लिए इतने ज़्यादा उत्साहित हैं कि आधी रात का शो भी हाउसफुल है. खबर लिखे जाने तक सिर्फ आगे की दो रो ही खाली बची थीं. ऐसा ही कुछ हाल सुबह 3:30 बजे के शो का है. रेक्लाइनर के टिकट सोल्ड आउट हैं. प्राइम कैटगरी में बस 9 सीटें बची हैं. क्लासिक कैटगरी वाली दो रो खाली हैं. इसका टिकट भी 760 रुपए का है. रेक्लाइनर का टिकट 1850 रुपए है. प्राइम कैटगरी का टिकट 960 रुपए के आसपास है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ Phoenix Palladium मॉल के मल्टीप्लेक्स में 'ओपनहाइमर' की सबसे महंगी टिकट है. सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र की नहीं, बल्कि पूरे देश में की सबसे महंगी टिकट. इसके दोपहर 3:10 बजे वाले शो में रेक्लाइनर के एक टिकट की कीमत है 2450 रुपए. ऐसा ही हाल रात 7:05 और 11:00 बजे का टिकट का भी है. यहां भी रेक्लाइनर के रेट 2450 रुपए हैं. इसके अलावा प्राइम और क्लासिक कैटगरी के टिकट की कीमत 1360 और 1160 रुपए हैं. कहने का मतलब है थिएटर में कोई भी टिकट हज़ार रुपए से नीचे है ही नहीं.
'ओपनहाइमर', 'इंटरस्टेलर' और 'इन्सेप्शन' बनाने वाले क्रिस्टोफर नोलन ने डायरेक्ट की है. इसमें 'पीकी ब्लाइंडर्स' वाले किलियन मर्फी लीड रोल में दिखेंगे. इसका बजट लगभग 100 मिलियन डॉलर है. यानी भारतीय रुपए में इसका बजट लगभग 820 करोड़ के आसपास है. देखते हैं फिल्म कैसी होती है? 21 जुलाई को आप देखने जा रहे हैं?
वीडियो: मैटिनी शो: क्रिस्टोफर नोलन उस आदमी पर फिल्म बना रहे हैं जिसकी वजह से जापान बर्बाद हुआ