The Lallantop

इतना बड़ा झूठ! शंकर महादेवन ने एक सांस में नहीं गाया था 'ब्रेथलेस'!

शंकर महादेवन ने इस गाने को टुकड़ों में गाया था, जिसे एडिटिंग की मदद से एक साथ जोड़ा गया था. ताकि ऐसा लगे कि वो गाना एक सांस में गाया गया है.

Advertisement
post-main-image
शंकर महादेवन और जावेद अख्तर ने इसका 'ब्रेथलेस रीप्राइज' वर्जन भी बनाया था.

Shankar Mahadevan का जिक्र होते ही लोगों को सबसे पहले Breathless गाना याद आता है. 1998 में आया ये गाना, आज भी उनका शाहकार माना जाता है. ये उनका पहला सोलो हिट था. ‘ब्रेथलेस’ की खासियत ये बताई जाती है कि शंकर महादेवन ने इस गाने को एक सांस में गाया था. सालों तक लोग यही मानते चले आ रहे थे. मगर फिर खुद शंकर और बाद में गूगल के AI ने लोगों के इस भ्रम को तोड़ा. उन्होंने खुलासा किया कि ये एक सांस में नहीं गाया गया है. बल्कि इसे अलग-अलग टुकड़ों में रिकॉर्ड करने के बाद में एडिटिंग की मदद से साथ जोड़ा गया. इसलिए इसे सुनकर ऐसा लगता है कि ये गाना एक सांस में गाया गया है.

Advertisement

इस बात की चर्चा अचानक इसलिए हो रही है क्योंकि ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है. इसमें एक यूजर ने गूगल सर्च किया कि क्या शंकर महादेवन ने 'ब्रेथलेस' गाना एक सांस में गाया था. बदले में गूगल के AI ने जो जवाब दिया, उसने लोगों का दिल तोड़ दिया. वेब रिजल्ट में जवाब आया,

"नहीं, शंकर महादेवन ने 'ब्रेथलेस' गाना एक ही सांस में नहीं गाया था. इस गाने का अनब्रोकन फ्लो स्टूडियो में की गई एडिटिंग और रिकॉर्डिंग में की गई चालाकी भरी मैनिप्युलेशन से तैयार किया गया है. खुद शंकर महादेवन ने भी बताया है कि उन्होंने गाने के अलग-अलग हिस्से रिकॉर्ड किए थे और फिर पोस्ट प्रोडक्शन में उन्हें जोड़ दिया."

Advertisement
breathless
गूगल AI से मिला जवाब.

शंकर खुद भी कई बार इस बात को क्लियर कर चुके हैं. बावजूद इसके जब भी ये बात सामने आती है, जनता का भ्रम टूट जाता है. लोगों को लगता है जैसे उनका पूरा बचपन ही धोखा हो. ऐसे इसलिए क्योंकि दुनिया आजतक यही मानती आई थी कि शंकर ने इसे एक सांस में गाया था. ये बात गाने के फेमस होने की एक बड़ी वजहों में से एक थी. फिर भी लोग ये बात एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं होते. हालांकि इस बारे में खुद शंकर ने भी कहा था कि यदि वो इस गाने को एक सांस में गाते तो शायद भी जिंदा नहीं बचते. हालांकि कई कॉन्सर्ट्स में शंकर ने इस गाने को एक सांस में गाने की कोशिश की है. कुछ दफे सफल, तो कई दफे असफल भी रहे हैं. फिर भी लोग हैं कि मानते नहीं. 

अनमोल नाम के यूजर ने लिखा, 

"क्या उन्होंने ये गाना कई बार इवेंट्स और शोज में लाइव नहीं गाया है? पता नहीं, मुझे इस AI वाले जवाब पर भरोसा नहीं हो रहा."

Advertisement
breathless
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने इस जवाब का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,

"मुझे आज एक बहुत ही बुरी खबर मिली है. जबतक मैं रोऊं, कोई मुझसे बात न करे."

breathless
एक यूजर का कमेंट.

'ब्रेथलेस' 1998 में रिलीज हुआ एक इंडी-पॉप एल्बम था. इसमें टोटल 8 गाने थे. इसके टाइटल सॉन्ग ‘ब्रेथलेस’ को गाकर ही शंकर हर तरफ चर्चा में आ गए थे. उन्होंने इस गाने को नवी मुंबई में अपने स्टूडियो से घर लौटते वक्त कैब में कॉम्पोज किया था. खास बात ये है कि गाने के लिरिक्स खुद जावेद अख्तर ने लिखे थे. जबकि इसके म्यूजिक वीडियो को फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने साथ मिलकर डायरेक्ट किया था. इस गाने का म्यूज़िक वीडियो भी उसी तरह से डायरेक्ट किया गया था, जैसा ये गाना है. बिल्कुल बिना रुके. इसके वीडियो में शंकर का किरदार गाना गाते हुए एक कमरे से निकलता है, कई सारी चीज़ें करता है और वापस गाते हुए उसी कमरे में लौट आता है. 

वीडियो: Shankar Mahadevan और Zakir Hussain को Grammy Awards मिले

Advertisement