The Lallantop

'आदिपुरुष' के टीज़र की इतनी ट्रोलिंग क्यों हुई, ओम राउत ने जवाब दिया है!

ओम ने मोबाइल फोन की गलती निकाली है.

Advertisement
post-main-image
ओम ने कहा कि जनता का रिस्पॉन्स देखकर बुरा लगा.

सिनेमा से जुड़ी तमाम बड़ी न्यूज़ का वन स्टॉप डेस्टिनेशन, द सिनेमा शो: 

Advertisement

#1. GOT फैन्स क्यों कर रहे जॉर्ज मार्टिन का बॉयकॉट? 

जॉर्ज आर आर मार्टिन की नई किताब ‘द राइज़ ऑफ द ड्रैगन’ 25 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि, उससे पहले GOT फैन्स इसका बॉयकॉट करने में जुटे हैं. उनका कहना है कि इस किताब के को-ऑथर रंगभेदी टिप्पणी करते रहे हैं. इस वजह से किताब का बहिष्कार किया जा रहा है. 

Advertisement

#2. सलमान खान की फिल्म का नया लुक आया

सलमान खान ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ से अपना नया लुक शेयर किया है. फोटो के साथ लिखा, ‘वो था किसी का भाई, ये है किसी की जान’. बता दें कि ये फिल्म 30 दिसम्बर, 2022 को रिलीज़ होने वाली है. 

Advertisement

#3. ‘आदिपुरुष’ की ट्रोलिंग पर ओम राउत का जवाब आया 

‘आदिपुरुष’ की ट्रोलिंग के बीच फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने उसे डिफेंड किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लोगों का रिएक्शन देखकर बुरा लगा, क्योंकि ये फिल्म बड़ी स्क्रीन के लिए बनी है. आप इसे मोबाईल फोन पर नहीं देख सकते. ओम कहते हैं कि अगर उनके पास चॉइस होती तो वो कभी भी टीज़र को यूट्यूब पर पोस्ट नहीं करते. उन्हें बड़ी ऑडियंस तक पहुंचना था. इसलिए ऐसा किया गया. ‘आदिपुरुष’ की रिसर्च और VFX पर होती आलोचना पर ओम ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने बस एक ही पॉइंट रखा. कि इस फिल्म को सिर्फ बड़ी स्क्रीन पर ही एन्जॉय किया जा सकता है. 

#4. अमिताभ पर जोक किया, अभिषेक चलते शो से निकल गए'

अभिषेक बच्चन अमेज़न मिनी टीवी के शो ‘केस तो बनता है’ के सेट से उठकर चले गए. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शो के दौरान कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने अमिताभ बच्चन पर जोक किया. अभिषेक को ये पसंद नहीं किया और वो चलती शूटिंग छोड़कर चले गए. साथ ही कहा कि आप मुझ पर जोक कीजिए. लेकिन मैं अपने पेरेंट्स पर जोक बर्दाश्त नहीं कर सकता. 

#5. ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट का रोल करेंगी सुष्मिता सेन   

सुष्मिता सेन वूट सिलेक्ट की वेब सीरीज़ में काम करने वाली हैं. यहां वो ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाएंगी. सीरीज़ का नाम है ‘ताली’. सुष्मिता ने सीरीज़ से फर्स्ट लुक शेयर किया और बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है. 

#6. साजिद खान की वजह से मंदाना करीमी ने बॉलीवुड छोड़ा 

MeToo मामले के आरोपी साजिद खान ‘बिग बॉस’ के नए सीज़न से जुड़े हैं. जिसके बाद मंदाना करीमी ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया है. चार साल पहले कई महिलाओं ने साजिद के खिलाफ सेक्शुअल अब्यूज़ जैसे आरोप लगाए थे. मंदाना भी उनमें शामिल थीं. उन्होंने कहा कि वो ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहना चाहतीं जहां महिलाओं के लिए कोई सम्मान न हो. 

#7. आयुष शर्मा ने नई फिल्म अनाउंस की

आयुष शर्मा ने अपनी तीसरी फिल्म अनाउंस कर दी है. फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर बताया कि ये मायथोलॉजीकल एक्शन एडवेंचर फिल्म 2023 में रिलीज़ होगी. रवि वर्मा और इमरान समराधिया इस फिल्म को बना रहे हैं. 

#8. राम मंदिर के पुजारी ने कहा, ‘आदिपुरुष को बैन करो’

अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने ‘आदिपुरुष’ को तुरंत बैन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि फिल्म में भगवान राम, हनुमान और रावण को गलत तरीके से दिखाया गया है.     

वीडियो: आदिपुरुष लिखने में ओम राउत को कितना टाइम लगा?

Advertisement