The Lallantop

शाहिद कपूर की तेज़ाबी फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर, जो पेट में मुक्के की तरह लगेगा

'ओ रोमियो' विशाल भारद्वाज के करियर की सबसे कॉमर्शियल फिल्म लग रही है. इससे काफी 'ओमकारा' वाली वाइब आ रही है.

Advertisement
post-main-image
'ओ रोमियो' को पहले इरफान के साथ बनाया जाना था.

"उस्तरा से पंगा मत नहीं लेने का, शरीर से आत्मा काटकर ले जाता है" 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Vishal Bharadwaj ने Hussain Ustra के जीवन से प्रेरित होकर एक फिल्म बनाई है. जिसमें एक क्रिमिनल, एक लड़की के प्रेम में रोमियो बन जाता है. इसलिए फिल्म का नाम है O Romeo. आज पिक्चर का ट्रेलर आया है. जिसे देखकर लग रहा है कि ये विशाल के करियर की सबसे कॉमर्शियल फिल्म है. जो सिनेमा और वास्वतविकता के बीच कहीं झूल रही है. फिल्म के ट्रेलर में वो सारी चीज़ें हैं, जो होनी चाहिए थीं. वो चीज़ें नहीं हैं, जो नहीं होनी चाहिए थी. आपको कहानी के एक सिरे से लेकर दूसरे सिरे तक की यात्रा कराई जाती है. मगर फिर भी आपको मालूम नहीं पड़ता कि कहानी है क्या! जिन लोगों को ये आपत्ति थी कि सपना दीदी और हुसैन उस्तरा के बीच रोमैंटिक एंगल रखा गया है, होपफुली उनकी भी शंका इस ट्रेलर ने दूर कर दी हो. 

‘ओ रोमियो’ कहानी है गैंगस्टर उस्तरा की, जिसके पास एक महिला अपने पति के क़ातिल का सुपारी देने आती है. मगर उस्तरा उसी महिला के प्रेम में पड़ जाता है. इसलिए ट्रेलर की शुरुआत में एक संवाद आता है- “मोहब्बत एक बद्दुआ है, जो मुझे भी लगी है और आपको भी.” 

Advertisement

यानी वो महिला बता रही है कि उसका और उस्तरा का प्रेम कभी पूरा नहीं हो सकता. क्यों? क्योंकि वो अब भी अपने मरे हुए पति से प्यार करती है. और उस्तरा उससे. तो इस तरह की सिचुएशन है, जिसे बड़े रोमैंटिक और वॉयलेंट तरीके से बरता गया है. इस फिल्म में वो हर वो एलीमेंट है, जो आपको एक खालिस मसाला फिल्म में मिलता है. ट्रेलर धारदार कटा है. ओवर द टॉप मगर स्लीक एक्शन. सीटीमार डायलॉग्स. सुंदर गाने. और एक्टर्स की फौज ऐसी की मौज आ जाए. हालांकि फिल्म का जो फ्लेवर है, वो फैमिली ऑडियंस के मुफीद नहीं है. 

विशाल भारद्वाज पहले ये फिल्म इरफान और दीपिका पादुकोण के साथ बनाना चाहते थे. मगर शायद ये नियति को मंजूर नहीं था. सो, अब उन्होंने इस कहानी को कहने के लिए शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी को चुना है. जो कि एक फ्रेश पेयरिंग है. इन दोनों के अलावा नाना पाटेकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जो कि एक पुलिसवाले की भूमिका हैं. अविनाश तिवारी ने फिल्म में विलन का रोल किया है. पहले ये रोल रणदीप हुडा करने वाले थे. मगर उन्होंने ऐन वक्त पर इस फिल्म से अलग होना चुना. विक्रांत मैस्सी के किरदार के बारे में फिल्म में ज़्यादा कुछ बताया नहीं गया. उन्हें गेस्ट अपीयरेंस का क्रेडिट दिया गया है. तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म में दिखेंगी. दिशा पाटनी फिल्म के दो गानों में नज़र आने वाली हैं. जिनमें से एक की झलक ट्रेलर में मिलती है. मगर इस पूरी कास्ट में सबसे बड़ी सरप्राइज़ हैं फरीदा जलाल. 

जब विशाल भारद्वाज ये फिल्म लेकर उनके पास गए, तो उन्होंने फरीदा से सिर्फ एक सवाल पूछा- "आप गालियां देंगी?" 

Advertisement

इस पर फरीदा ने कहा, “बड़ी वाली नहीं. छोटी वाली दे दूंगी.” उस छोटी गाली का नमूना आप ‘ओ रोमियो’ के टीजर में देख चुके हैं. 

‘ओ रोमियो’ बड़ी ‘ओमकारा’ टाइप फिल्म लग रही है. बशर्ते इसका इम्पैक्ट भी वैसा ही हो. कई लोगों को शिकायत हो सरती है कि इसकी एडिटिंग बेहतर होनी चाहिए थी. एक्शन और रोमांटिक सीन्स बेतरतीब ढंग से कटे हुए हैं. मेरा मानना है कि शायद यही उनकी मंशा हो. क्योंकि ये रोमैंटिक फिल्म है ही नहीं. इसका रोमैंस आपको जितना बेतरतीब लगे, जितना असहज करे, उतना बेहतर है. हालांकि ये हमारी रीडिंग है. 

‘ओ रोमियो’ को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. 13 फरवरी को ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसी दिन आदर्श गौरव और शनाया कपूर स्टार ‘तू या मैं’ भी आ रही है.  

वीडियो: 2 करोड़ की फिरौती की वजह से टला 'ओ रोमियो' का ट्रेलर?

Advertisement