हाल ही में Nawazuddin Siddiqui ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम बैठकी में आए थे. वहां उन्होंने Rajpal Yadav, Irrfan Khan से जुड़े किस्से सुनाए. राजपाल को याद करते हुए उन्होंने कहा,
पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मैं और राजपाल सबसे ज़्यादा एजुकेटिड एक्टर हैं - नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
Nawazuddin Siddiqui ने Rajpal Yadav का वो किस्सा सुनाया जब उन्होंने स्ट्रगल के समय मदद की थी.


मैंने और राजपाल ने पांच साल तो सिर्फ ट्रेनिंग ली है. मुझे लगता है कि इस पूरी इंडस्ट्री में मेरे और राजपाल के पास सबसे ज़्यादा अकैडेमिक एजुकेशन है. हमने पांच साल तो सिर्फ एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है. बहुत ही कमाल का इंसान है वो. जब राजपाल का काम चल रहा था तो बहुत लोग उसके घर पर खाना खाते थे. और कभी भी उफ़ नहीं किया उस आदमी ने. जब हम लोग स्ट्रगल कर रहे थे, तब उस आदमी ने हमेशा दिया. राजपाल का जो घर था वो लंगर की तरह था. कोई भी आकर खा सकता था. बहुत सेंसीटिव आदमी है. मतलब ठिठोली कर के वो मज़ाक में उड़ा देता है पर वो बहुत सेंसीटिव इंसान है.
बीते साल राजपाल यादव भी ‘द लल्लनटॉप’ के न्यूज़रूम में आए थे. तब उन्होंने नवाज़ की रैगिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया था. नवाज़ और उनके साथ निर्मल दास ने सभी जूनियर्स को आदेश दिया था कि वो लोग जहां से भी गुज़रें, जूनियर्स को तुरंत STD बूथ बन जाना है और उसी तरह एक्टिंग करनी है. राजपाल ने बताया था,
निर्मल दास और नवाज़ भाई बैचमेट थे. ये हमसे एक साल सीनियर थे. ये मंडी हाउस में जहां भी मिल जाएं, तो ऐसा था कि इन्हें देखते ही एक्सरसाइज़ करनी पड़ती थी. एक बार ऐसा हुआ कि हम बंगाली मार्केट में रसगुल्ले खाने गए थे. अचानक पता चला कि नवाज़ भाई और निर्मल दास आ रहे हैं तो सब वहीं पर STD बूथ बन कर एक्टिंग करने लगे. पड़ोस से निकलने वाले लोग सोचने लगे कि इन लड़कों को अचानक से क्या हो गया. हम लोग इतनी गालियां देते थे कि ये कौन राक्षस हैं, कहां से मिल जाते हैं. जितनी ये हमारी रैगिंग करते थे, उतनी ही हम अंदर ही अंदर उन्हें क्रिएटिव गालियां दिया करते थे.
इरफान ने ‘स्टार बेस्टसेलर्स’ के लिए अलविदा नाम का एपिसोड डायरेक्ट किया था. वहां नवाज़ लीड रोल में थे. नवाज़ ने कहा कि अगर इरफान एक्टर ना होते तो बहुत खूबसूरत डायरेक्टर बनते.
वीडियो: बैठकी: Nawazuddin Siddique ने 'Rautu ka raaz', Gulal, Rajpal Yadav, विजय राज से जुड़े अनकहे किस्से सुनाए