Nana Patekar के साथ Tirangaa बनाएंगे Mehul Kumar, Thangalaan ने Box office से 13 करोड़ रुपये की कमाई की, Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म एच विनोद डायरेक्ट करेंगे. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
फिर से 'तिरंगा' बनाएंगे नाना पाटेकर-मेहुल कुमार?
फिल्म में दो हीरो होंगे. नाना पाटेकर के साथ दूसरे रोल में किसी नौजवान एक्टर को कास्ट किया जाएगा.

हेडन पैनेटे- टाइलर जेम्स की फिल्म 'एम्बर अलर्ट' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में एक सात साल का बच्चा अपनी मां की आंखों के सामने किडनैप हो जाता है. हेडन और टाइलर उसे ढूंढने के लिए निकल पड़ते हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म है. जिसे कैरी बेलेस्सा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
2. फुटबॉल कोच जॉन मैडन की बायोपिक में निकोलस केजडायरेक्टर रसल फुटबॉल कोच जॉन मैडन पर एक बायोपिक बना रहे हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक, निकोलस केज इस फिल्म में जॉन का किरदार निभाएंगे. ये कोई टिपिकल बायोपिक नहीं होगी, बल्कि एक वीडियो गेम फिल्म होगी. फिल्म को लेकर अभी बाकी अपडेट सामने नहीं आए हैं.
मेहुल कुमार और नाना पाटेकर एक बार फिर 'तिरंगा' नाम की फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. इस बारे में टाइम्स नाव से बात करते हुए मेहुल ने कहा कि उनकी फिल्म की शूटिंग दो-तीन महीनों में शुरू होने वाली है. इस फिल्म में भी नाना पाटेकर होंगे. मगर दूसरे रोल में किसी नौजवान एक्टर को कास्ट किया जाएगा. फिल्म में दो हीरोइन होने की बात भी मेहुल ने इंटरव्यू में बताई. ये फिल्म 15 अगस्त. 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है.
4.'तंगलान' ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये कमाएचियां विक्रम की फिल्म 'तंगलान' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. सैकनिल्क में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से 13 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है. फिल्म के तमिल वर्जन से 11.7 करोड़ और तेलुगु से 1.5 करोड़ रुपये कमाए. ये एक पीरियड एक्शन फिल्म है. इसे पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है.
5. विजय की आखिरी फिल्म डायरेक्ट करेंगे एच विनोदखबरें हैं कि थलपति विजय अपनी 69वीं फिल्म के बाद फिल्मों को अलविदा कह देंगे. चेन्नई में हुए एक अवार्ड शो में 'थुनिवू' फेम एच विनोद ने बताया कि विजय की इस फिल्म को वो डायरेक्ट करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि ये कोई पॉलिटिकल फिल्म नहीं होगी बल्कि एक कमर्शियल एंटरटेनर होगी. जल्द ही फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जा सकता है.
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ वरुण धवन भी स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. फिल्म इसी साल नवंबर से फ्लोर पर जाएगी. दिसंबर में 'बेबी जॉन' की रिलीज़ के बाद वरुण भी इसके लिए शूटिंग शुरू कर देंगे. 'बॉर्डर 2', 26 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी है.
वीडियो: सौरभ द्विवेदी की बात पर, नाना पाटेकर ने उल्टा राजदीप सरदेसाई की खिंचाई कर दी