The Lallantop

"तांडव वाले विवाद के बाद कई इंडस्ट्री वालों ने हाथ खींच लिए"

साल 2021 में आई 'तांडव' को लेकर बहुत हंगामा मचा था. मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज हुई. उन्हें बार-बार माफी मांगनी पड़ी थी.

Advertisement
post-main-image
'तांडव' विवाद के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस मुंबई में एक्टर्स से पूछताछ करने पहुंची थी.

साल 2021 के शुरुआत में Amazon Prime Video पर एक सीरीज़ आई. नाम था Tandav. शो के एक सीन पर जमकर हंगामा हुआ. दर्जनों FIR हुईं. मेकर्स को हर हफ्ते नए सिरे से माफी मांगनी पड़ रही थी. ज़ीशान के सीन पर सबसे ज़्यादा हंगामा कटा था. उन्होंने हाल ही में द लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी से बात की.  

Advertisement

ज़ीशान बताते हैं कि FIR दर्ज होने के बाद उन लोगों को काफी परेशानी हुई. उसके बाद सोशल मीडिया ट्रायल शुरू हो गया. आगे कहा,

वो खराब वक्त था. अपमान हुआ. टेंशन बहुत ज़्यादा थी. खासतौर पर शुरुआत के 10-12 दिन. उस टाइम ये समझ आया कि इंडस्ट्री के कई लोगों ने हाथ खींच लिए. ऐसा नहीं था कि उनके बारे में मुझे पता नहीं था. पर कुछ ऐसे लोगों ने हाथ खींचे, जिनसे उम्मीद नहीं थी. प्रोजेक्ट साइन हो गया था. उसके बाद बहाने बनाने लगे. रैंडम वजह गिनाने लगे. 

Advertisement

ज़ीशान बताते हैं कि वो लोग अपना नाम उनके साथ नहीं जोड़ना चाहते थे. इसलिए दूर हो गए. वो कहते हैं कि उस समय ने बहुत कुछ सिखाया. उन्हें समझ आ गया कि वो कैसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं ज़ीशान आगे जोड़ते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में ज़्यादातर लोग अपना मौका ढूंढने में लगे हुए हैं. उनके पास मज़बूत रीढ़ की हड्डी नहीं है. ‘तांडव’ पर हुए बवाल के बाद उन्होंने अगले छह महीनों तक काम नहीं किया. हालांकि इसे वो किसी अभिशाप की जगह ब्लेसिंग इन डिसगाइज़ मानते हैं. यानी आपदा में छुपा आशीर्वाद. 

वो समय अब याद करना उनके लिए कम तकलीफें लाता है. लेकिन उस वक्त दिल डर से भरा हुआ था. कि कहीं अब काम मिलना ही बंद हो जाए. कहीं पैकअप तो नहीं हो गया. डर से कुछ हासिल होने वाला नहीं था. इसलिए उन्होंने कुछ ठोस फैसले लिए. अब से अपनी पसंद का काम करना है. जो काम इंट्रेस्टिंग लगेगा सिर्फ वही करना है. आगे से चलकर काम मांगना शुरू किया. कुछ फोन घुमाए. उनमें से एक थे समीर नय्यर, अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के CEO. उन्होंने समीर से काम मांगा. समीर ने कहा कि हम लोग ज़रूर साथ में काम करेंगे. कुछ भी आएगा तो आपको ज़रूर सूचित करेंगे. 

ज़ीशान का एक्टिंग ब्रेक समीर ने ही तोड़ा. ‘तांडव’ के बाद उनका अगला प्रोजेक्ट था ‘ब्लडी ब्रदर्स’. दो भाइयों की कहानी जिसे अप्लॉज़ ने बनाया था. ज़ीशान और जयदीप अहलावत इसमें भाई बने थे. 

Advertisement

वीडियो: अमेज़न प्राइम वीडियो ने तांडव पर तीसरी बार माफी मांगकर क्या कहा?

Advertisement