The Lallantop

क्या है Mega Blockbuster, जिसमें कपिल से लेकर दीपिका, रोहित और रश्मिका साथ नज़र आने वाले हैं?

सौरभ गांगुली की एक चूक ने मीशो का पूरा ऐडवर्टिजमेंट कैंपेन खराब कर दिया.

Advertisement
post-main-image
मीशो ऐड कैंपेन के लिए दीपिका पादुकोण, सौरभ गांगुली और दीपिका पादुकोण समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने Mega Blockbuster नाम से अपने पोस्टर शेयर किए.

Mega Blockbuster पिछले कुछ दिनों से बड़ा कीवर्ड बना हुआ है. एक के बाद एक धुरंधर इस इवेंट से जुड़े अपने पोस्टर शेयर कर रहे हैं. पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर किया. इसमें वो एकदम देसी लुक में दिखाई दे रहे हैं. फिर इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसा ही पोस्ट-र दिखा. उन्होंने कैप्शन में लिख दिया कि वो डेब्यू करने जा रहे हैं. और इस मेगा ब्लॉकबस्टर का ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज़ होगा. रश्मिका मंदाना ने अपने फोटो वाला पोस्टर शेयर किया. फिर दीपिका पादुकोण ने अपना पोस्टर डाला. उनके कैप्शन में भी वही बात कि 4 सितंबर को ट्रेलर आएगा मेगा ब्लॉकबस्टर का. साउथ के सुपरस्टार्स कार्थी और तृषा कृष्णन ने भी मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर किया.

Advertisement

अब तक फुल मिस्ट्री बना हुआ है. पब्लिक गेस करने में लगी है कि ये मेगा ब्लॉकबस्टर है क्या! फिल्म हो नहीं सकती. क्योंकि इतनी बड़ी स्टार किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए और पता न चले! ऐसा थोड़ी होता है. इधर सोशल मीडिया पर जनता अपना गणित लगा रही थी, तब तक सौरभ गांगुली ने भी ऐसा ही एक पोस्ट कर दिया. वहीं कांड हो गया. सौरभ गांगुली ने मेगा ब्लॉकबस्टर का अपनी शक्ल वाला पोस्टर डाला. इसके कैप्शन में लिखा था-

Advertisement

''Post copy: It was fun shooting for it! My new Mega Blockbuster is releasing soon. #TrailerOut4theSept #MegaBlockbuster.

Please ensure that the MEESHO branding or hashtag is nowhere mentioned in September 1’s post.”

यानी

''ये कॉपी पोस्ट करें- इसकी शूटिंग में मज़ा आया. मेरा नया मेगा ब्लॉकबस्टर जल्द रिलीज़ होने वाला है. प्लीज़ ये सुनिश्ति करें कि 1 सितंबर वाले पोस्ट में कहीं भी MEESHO की ब्रांडिंग या हैशटैग का ज़िक्र न हो.''

Advertisement
इस फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉन में आप गांगुली की गलती खुद देख सकते हैं.

दरअसल, ये MEESHO नाम के ऐप की प्रमोशनल स्ट्रैटेजी थी. इस ऐप पर कपड़े और पहनने-ओढ़ने की चीज़ें बिकती हैं. संभवत: मीशो 4 सितंबर को किसी सेल की घोषणा करने वाला था. या कोई प्रमोशनल वीडियो रिलीज़ करने वाला था. जिसमें देश के सबसे चर्चित नाम एक साथ नज़र आने वाले थे. मगर सौरभ गांगुली की एक चूक ने मीशो का पूरा ऐडवर्टिजमेंट कैंपेन खराब कर दिया.

कैसे?

होता ये है कि सेलेब्रिटी और ब्रांड किसी प्रोजेक्ट पर साथ आते हैं. ब्रांड चाहता है कि सेलेब्रिटी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उसका प्रमोशन करे. इसके बदले वो कंपनी, सेलेब्रिटी को पैसे देती है. सेलेब्रिटी किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर क्या लिखेगा, वो ब्रांड उन्हें लिखकर भेजता है. साथ में कुछ निर्देश होते हैं. जैसे ये वाली कॉपी पोस्ट कर दीजिए. या प्लीज़ ये सुनिश्ति करें कि हमारे ब्रांड का हैशटैग कहीं नज़र न आए. क्योंकि उन्होंने एक लंबा चौड़ा कैंपेन प्लान किया है. पहले वो पब्लिक का ध्यान आकर्षित करेंगे. फिर उन्हें बताएंगे कि वो ये सब अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए कर रहे थे.

मगर सौरभ गांगुली ने मीशो का भेजा कॉन्टेंट जस का तस अपने फेसबुक अकाउंट पर कॉपी-पेस्ट कर दिया. इसमें निर्देश भी शामिल थे. उन्होंने तुरंत वो पोस्ट डिलीट कर दिया. मगर तब तक उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था. इससे ये राज़ खुल गया कि Mega Blockbuster एपरेल ब्रांड मीशो का ऐडवर्टिजमेंट कैंपेन था. और कंपनी चार दिन से जो माहौल बना रही थी, वो सब खराब हो गया.  

वीडियो देखें: KFG 2 फेम यश की मंदिर से फोटो वायरल, राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपए डोनेट करने का दावा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement