The Lallantop

मार्वल की फिल्म में फिर से ज़िंदा हो जाएगा आयरन मैन?

'एवेंजर्स एंडगेम' में टोनी स्टार्क की मौत के बाद रॉबर्ट ने इस बात से हमेशा इन्कार किया कि वो दोबारा 'आयरमैन' का किरदार निभाएंगे.

post-main-image
आयरन मैन

फिल्मी दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पर पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

1. टॉम हैंक्स की 'अ मैन कॉल्ड ओट्टो' 25 दिसंबर को होगी रिलीज़

टॉम हैंक्स की फिल्म 'अ मैन कॉल्ड ओट्टो' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. बेस्ट सेलिंग नॉवेल 'अ मैन कॉल्ड ओव' पर बेस्ड इस फिल्म को 25 दिसंबर को न्यूयॉर्क के कुछ चुनिंदा थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. वहीं 13 जनवरी 2023 को इसे वर्ल्ड वाइड रिलीज़ किया जाएगा.

2. मार्वल की फिल्म में फिर से ज़िंदा हो जाएगा आयरन मैन?

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स, 'आयरन मैन' यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर को फिर से वापिस लाने की फिराक में है. 2019 में आई 'एवेंजर्स एंडगेम' में टोनी स्टार्क की मौत के बाद रॉबर्ट ने इस बात से हमेशा इन्कार किया कि वो दोबारा 'आयरमैन' का किरदार निभाएंगे. मगर कॉमिक बुक मूवी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार 'एवेंजर्स सीक्रेट वर्स' मूवी में रॉबर्ट की आयरनमैन के तौर पर वापसी हो सकती है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो बा कहानी एक नई रिएलिटी या एक नए यूनिवर्स में होगी जिसका पिछली फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं होगा. मार्वल में जब से मल्टीवर्स का कॉन्सेप्ट आया है, तब से ही अलग-अलग सुपरहीरोज़ की वापसी हो रही है.

3. 'द बैटमैन' की स्पिन ऑफ मूवी-सीरीज़ बनाएंगे मैट रीव्स

'द बैटमैन' के डायरेक्टर मैट रीव्स फिल्म की स्पिनऑफ मूवीज़ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 'बैटमैन' की सीरीज़ भी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के मुताबिक रीव्स ने इस प्रोजेक्ट के लिए राइटर्स और डायरेक्टर्स के साथ मीटिंग करना शुरू कर दिया है. वो बैटमैन यूनीवर्स को और बड़ा बनाना चाहते हैं.

4. 'द क्राउन' का पांचवा सीज़न नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम

नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाली फेमस सीरीज़ 'द क्राउन' के पांचवे सीज़न की रिलीज़ डेट आ गई है. इसे 09 नवंबर से प्रीमियर किया जाएगा. इस सीज़न में प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डियाना की ज़िंदगी के कुछ विवादित फेज़ को दिखाया जाएगा.

 रॉयल फैमिली पर बनी इस सीरीज़ की चर्चा अभी से शुरू हो गई है.

5. तमिल सीरीज़ Five Six Seven Eight का टीज़र आया

तमिल वेब सीरीज़ Five Six Seven Eight का टीज़र आ गया. सीरीज़ को फिल्म Chithirai Sevvanam के प्रड्यूसर विजय ने डायरेक्ट किया है. कहानी दो डांस ग्रुप की होगी. जो अलग-अलग सोशल बैकग्राउंड से आते हैं. जिनके बीच डांस कॉम्पटीशन होता है. सीरीज़ को 18 नवंबर से ज़ी 5 पर देख सकेंगे.

6. समांथा प्रभु की फिल्म 'यशोदा' की रिलीज़ डेट आ गई है

समांथा प्रभु की पैन इंडिया फिल्म 'यशोदा' की रिलीज़ डेट आ गई. इसे 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में समांथा कमाल का एक्शन करती दिखाई देंगी.

7. अभिषेक की 'ब्रीद-द शैडो' के दूसरे सीज़न का पोस्टर आया

अभिषेक बच्चन की सीरीज़ 'ब्रीद-द शैडो' के दूसरे सीज़न का फर्स्ट लुक आ गया. पोस्टर में अभिषेक बच्चन एक दीवार के सामने खड़े हैं, जिसपर बहुत से स्टिकी नोट्स और रावण के दस सिर दिख रहे हैं. इस बार सीरीज़ में अमित साध, नित्या मेनन और सयामी खेर दिखाई देंगे. इसे 09 नवंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: साजिद खान को बिग बॉस 16 से बाहर क्यों नहीं होने दे रही ये एसोसिएशन?