The Lallantop

मनोज बाजपेयी क्यों बोले - शाहरुख हमेशा अटेंशन पाना चाहते थे

जब Manoj Bajpayee से पूछा गया कि उन्हें Shah Rukh Khan से कभी ईर्ष्या हुई, तो उन्होंने ये जवाब दिया.

post-main-image
शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी ने एक साथ एक्टिंग ट्रेनिंग ली थी.

Shah Rukh Khan और Manoj Bajpayee ने दिल्ली में थिएटर डायरेक्टर Barry John के अंडर में एक्टिंग ट्रेनिंग ली है. दोनों एक ही बैच के थे. हाल ही में मनोज बाजपेयी ने अपने उन ट्रेनिंग वाले दिनों पर बात की. उन्होंने बताया कि चाहे भले ही शाहरुख और वो बैचमेट्स रहे हों मगर उन दोनों ने साथ में कभी हैंग आउट नहीं किया. मनोज ने ये भी बताया कि क्या उन्हें शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी से ईष्या या जलन होती है?

बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्हें कभी लोगों के बीच रहना पसंद नहीं करते था. जब मनोज से पूछा गया कि क्या शाहरुख की सक्सेस को लेकर उन्हें ईष्या होती है? इस पर मनोज ने कहा,

''शाहरुख हमेशा से चाहते थे कि उन्हें प्यार मिले, वो बहुत बड़े स्टार बनें, हमेशा सेंटर ऑफ अटेंशन बने रहे. मगर मेरा वो टार्गेट कभी भी नहीं था. मैं ये सब नहीं चाहता था. मुझे फर्क नहीं पड़ता था कि मुझे मेरे थिएटर के 20 लोगों ने घेरा है या नहीं. मुझे कोई नहीं देख रहा, ये बात मेरे लिए बिल्कुल नॉर्मल है. मुझे शांत होकर बस चीज़ों को ऑब्ज़र्व करना पसंद है.''

उन्होंने कहा,

''शाहरुख और मैं एक-दूसरे को जानते हैं मगर हमारा फ्रेंड सर्कल सेम नहीं है. लोगों को ये समझना होगा कि हम अलग-अलग दुनिया से आते हैं. लोग पूछते हैं कि हम मिलते हैं या नहीं. मैं उन लोगों को यही जवाब देता हूं कि हम नहीं मिलते, पहले भी नहीं मिलते थे. वो एक खास दुनिया से आते हैं. मैं हर वक्त 10 लोगों से घिरा नहीं रहता था. शाहरुख हमेशा से चार्मिंग थे, वो हमेशा लोगों से घिरे रहते थे.''

मनोज ने शाहरुख की पॉपुलैरिटी पर भी बात की. कहा,

''आपका कॉन्फिडेंस तब टूटता है जब आप फेल हो जाते हो. इसलिए नहीं टूटता कि शाहरुख आपसे ज़्यादा पॉपुलर हैं.''

मनोज ने बैरी जॉन के बारे में भी बात की. कहा कि बैरी ने उन्हें कभी जज नहीं किया कि वो इंग्लिश नहीं बोल पाते. मनोज ने कहा,

''कई बार उन्होंने मुझे ये चैलेंज दिया है. जब भी वो कोई इंग्लिश प्ले करते थे, दिव्या सेठ, ऋतुराज सिंह और शाहरुख के साथ तो वो मुझे उसमें छोटा सा रोल दिया करते थे.''

ख़ैर, शाहरुख खान तीस सालों से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उधर मनोज बाजपेयी ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद कई यादगार रोल किए हैं. वो जल्द ही कनु बहल की 'डिस्पैच' में दिखने वाले हैं. 

वीडियो: संदीप भैया ने एस्पिरेंट्स, मनोज बाजपेयी-जाकिर भावुक पेरेंट्स पर क्या कहा?