The Lallantop

ऊल-जलूल डिमांड की वजह से प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण?

बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण की ही वजह से 'स्पिरिट' की शूटिंग रुकी हुई थी. साल 2024 में इसे शुरू किया जाना था. मगर दीपिका की प्रेग्नेंसी की वजह से इसे 2025 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया.

Advertisement
post-main-image
दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस मिल रही थी.

Prabhas और Sandeep Reddy Vanga की अगली फिल्म Spirit में Deepika Padukone होने वाली थीं. पिछले दिनों खबर आई कि इस फिल्म के लिए दीपिका सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. मगर अब पता चला है कि दीपिका ने 'स्पिरिट' शुरू करने से पहले इतनी डिमांड रख दी कि मेकर्स परेशान हो गए हैं. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि दीपिका की इन्हीं डिमांडों से तंग आकर मेकर्स ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

Advertisement

Gulte.Com की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका अब 'स्पिरिट' का हिस्सा नहीं हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्होंने शूटिंग शुरू होने से पहले ही कई सारी शर्तें रखी हैं. उनकी डिमांड को अन-प्रोफेशनल कहा जा रहा है. इसी वजह से मेकर्स ने दीपिका को फिल्म से अलग कर दिया है. बताया जा रहा है कि दीपिका ने हफ्ते में पांच दिन स्ट्रिकली आठ घंटे काम करने की डिमांड की है. मेकर्स का मानना है कि इस सिचुएशन में शूटिंग टाइम सिर्फ छह घंटे का ही होता है.

इसके अलावा चीज़ें तब और उलझ गईं जब दीपिका ने कहा कि वो फिल्म में भारी फीस के अलावा प्रॉफिट शेयर भी करेंगी. बीते दिनों खबर आई थी कि दीपिका, 'स्पिरिट' के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस ले रही हैं. अब इसके अलावा उन्होंने मेकर्स के सामने प्रॉफिट शेयर करने की मांग भी कर डाली. बताया जा रहा है कि दीपिका ने तेलुगु में डायलॉग्स बोलने से भी मना कर दिया. उनकी इन्हीं सब डिमांड की वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने फैसला लिया है कि वो दीपिका के साथ 'स्पिरिट' में काम नहीं करेंगे. बल्कि वो उनका रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, अभी तक दीपिका को 'स्पिरिट' से निकाले जाने या उनके इस फिल्म से अलग होने की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. 'स्पिरिट', संदीप रेड्डी वांगा की तीसरी हिंदी डायरेक्टोरियल फिल्म है. इसके पहले आई उनकी दोनों ही फिल्मों को भले ही पॉलिटिकल रिव्यूज़ मिले मगर दोनों ने कायदे से कमाई की और कायदे से सुर्खियां भी बटोरीं. अब प्रभास वाली 'स्पिरिट' को लेकर भी उनका कुछ ऐसा ही प्लान है. इस फिल्म में प्रभास पुलिस वाले के रोल में होंगे.

कुछ दिनों पहले पिंकविला ने एक रिपोर्ट छापी थी. जिसमें बताया था कि 'स्पिरिट' में सैफ अली खान और करीना कपूर खान बतौर विलेन नज़र आएंगे. वांगा अपनी इस फिल्म के साथ एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं. ये अपने आप में एक अलग कॉप बेस्ड एक्शन फिल्म होगी. जिसमें ज़्यादातर किरदार ग्रे शेड्स के होंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि करीना कपूर और सैफ अली खान का प्रभास के साथ कई एक्शन सीक्वेंस भी होगा.

ख़ैर, अब देखना होगा ये पिक्चर कब शुरू होती है. फिलहाल तो प्रभास अपनी फिल्म 'द राजा साब' और 'फौजी' में व्यस्त हैं. इन दोंनों से फारिग होने के बाद वो 'स्पिरिट' पर काम शुरू कर सकते हैं. 

Advertisement

वीडियो: शाहरुख खान ने पठान के सेट पर ऐसा क्या किया कि जवान के लिए दीपिका पादुकोण राज़ी हो गईं?

Advertisement