The Lallantop

पता चल गया मनोज बाजपेयी की 'फैमिली मैन 3' कब रिलीज़ होगी

मनोज बाजपेयी ने इस अपना अब तक का सबसे पॉपुलर काम बताया.

Advertisement
post-main-image
मनोज बाजपेयी ने जयदीप अहलावत को इस सीज़न का हाइलाइट बताया.

Family Man 3 की रिलीज़ डेट पता चल गई, Salman और Aamir पर क्या बोले Paresh Rawal, War 2 के साथ आएगा Thama का टीज़र. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement
# 'फैमिली मैन 3' की रिलीज़ डेट पता चल गई

मनोज बाजपेयी ने बताया कि 'फैमिली मैन' का तीसरा सीज़न इस साल अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते से स्ट्रीम होगा. उन्होंने बताया, "शूटिंग पूरी हो चुकी है. मैं इसे अपना अब तक का सबसे पॉपुलर काम कह सकता हूं." आगे उन्होंने कहा, "ये सीज़न आपको पसंद आएगा. जयदीप अहलावत इस सीज़न के हाइलाइट हैं."

# पा रंजीत के सेट पर बड़ा हादसा हुआ

आर्या और डायरेक्टर पा रंजीत की फिल्म 'वेट्टूवम' के सेट पर हुए हादसे की वजह से जाने-माने स्टंटमैन एस.एम. राजू की मौत हो गई. 13 जुलाई की सुबह एक कार पलटने वाले सीक्वेंस का शूट चल रहा था, जिस दौरान ये हादसा हुआ. एक्टर विशाल ने अपने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी दी.

Advertisement
# 'जानकी वी वर्सेज़ स्टेट ऑफ़ केरला' को हरी झंडी

सुरेश गोपी और अनुपमा परमेश्वरन की मलयालम फिल्म 'जानकी वी वर्सेज़ स्टेट ऑफ़ केरला' को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. अब ये फिल्म 17 जुलाई को थिएटर्स में आएगी. टाइटल को लेकर ये फिल्म CBFC के पास अटकी हुई थी. पहले फिल्म का नाम 'जानकी वर्सेज़ स्टेट ऑफ़ केरला' रखा गया था. बोर्ड ने धार्मिक भावनाओं के आहत होने का हवाला देते हुए ये नाम बदलने को कहा था.

# सलमान खान हवा का झोंका हैं- परेश रावल

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में परेश रावल से सलमान खान और आमिर खान के काम करने के तरीके पर सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए परेश ने कहा, "आमिर खान चीज़ों को गहराई से जानने-समझने की कोशिश करते हैं. इसलिए आमिर साहब थोड़ा टाइम लेते हैं. जबकि सलमान हवा का झोंका हैं. कब आया और उड़ा के ले गया, पता भी नहीं चलता." आगे उन्होंने कहा, "सलमान बहुत चार्मिंग इंसान हैं. वो बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करते बस फ्लो के साथ बहते चले जाते हैं."

# 'रेवॉल्यूशनरीज़' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ  

प्राइम वीडियो ने अपनी पीरियड ड्रामा सीरीज़ 'द रेवॉल्यूशनरीज़' का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया है. सीरीज़ में भुवन बाम, रोहित सराफ, प्रतिभा रंटा, गुरफतेह पीरज़ादा और जेसन शाह लीड रोल्स में हैं. इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
# 'वॉर 2' के साथ आएगा 'थामा' का टीज़र

पिंकविला ने सोर्स के हवाले से बताया है कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'थामा' का टीज़र, ऋतिक रोशन और Jr NTR की 'वॉर 2' के साथ अटैच किया जा सकता है. दिनेश विजन इस बारे में एग्ज़िबिटर्स  से बात कर रहे हैं. 'थामा' इस साल दिवाली पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

वीडियो: सालों बाद साथ आए राम गोपाल वर्मा और मनोज बायपेयी, बताई अगली फिल्म की स्टोरी

Advertisement