Marvel से दूर हुए Deadpool के क्रिएटर, जॉन की The Diplomat का टीज़र आया, Shahrukh-Salman ने Mamta Kulkarni के मुंह पर दरवाज़ा क्यों बंद कर दिया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
“शाहरुख-सलमान ने मुंह पर दरवाज़ा बंद किया”
ममता कुलकर्णी ने 'करण अर्जुन' के सेट का किस्सा सुनाया.
.webp?width=360)
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक कॉमिक आर्टिस्ट और क्रिएटर रॉब लाइफेल्ड अब मार्वल के साथ काम नहीं करेंगे. रॉब ने मार्वल कॉमिक्स के लिए डेडपूल और केबल जैसे कैरेक्टर्स बनाए थे. उनका कहना है कि जुलाई में 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के न्यूयॉर्क प्रीमियर के बाद हुई आफ्टर पार्टी में उन्हें नहीं बुलाया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें रेड कार्पेट इवेंट में भी नीचा दिखाया गया था.
2. 'हैप्पी गिलमोर 2' में काम करेंगी किम विटलीएडम सैंडलर की 'हैप्पी गिलमोर 2' की कास्ट में किम विटली का नाम भी जुड़ गया है. एडम इस फिल्म में गोल्फर का रोल कर रहे हैं और किम उनकी दोस्त बनेंगी. ये 1996 में आई फिल्म 'हैप्पी गिलमोर' का सीक्वल है. जुलाई में इसे रिलीज़ किया जा सकता है.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते से कश्मीर में सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू होने वाली है. वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी फिल्म के सबसे मुश्किल सीन्स से शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स अप्रैल तक अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर देंगे.
4. जब शाहरुख ने आर्यन के लिए नौकरी मांगीहाल ही में शाहरुख ने बताया, "आर्यन ने अपने कॉलेज से डायरेक्शन और प्रोडक्शन सीखा है. मैंने आर्यन के लिए Ted Sarandos और Bela Bajaria से बात की थी. मैं चाहता था कि वो किसी शो के लिए किसी को असिस्ट कर सके. मगर कोविड आ गया और आर्यन इंडिया वापस आ गए. इसी के बाद उसने अपने शो की राइटिंग पर काम करना शुरू कर दिया".
5. जॉन की 'द डिप्लोमैट' का टीज़र आयाजॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' का टीज़र आ गया है. फिल्म में जॉन एक भारतीय डिप्लोमैट के किरदार में नज़र आएंगे जिसे पाकिस्तान से एक लड़की को बचाकर लाना है. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है.
इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने 'करण अर्जुन' के सेट पर शाहरुख़ और सलमान पर चिल्लाने वाले किस्से का ज़िक्र किया. उन्होंने बताया, "मैं उन पर चिल्लाई नहीं थी. करण अर्जुन की कोरियोग्राफी चिन्नी प्रकाश ने की थी. एक दिन मैं एक डांस स्टेप शूट कर रही थी. मेरा स्टेप एक टेक में ही ओके हो गया था. मैंने नोटिस किया वो दोनों झाड़ के पीछे से मुझे देख कर मुस्कुरा रहे हैं. उसके बाद शाहरुख़ और सलमान की बारी थी. उन्होंने बहुत सारे रीटेक लिए. मैं समझ गई थी कि ये क्या कर रहे हैं और नहीं चाहती थी कि मास्टरजी सारे स्टेप्स मुझे ही दे दें. इसलिए पैक अप के बाद उनके पीछे भागी. जैसे ही मैं वहां पहुंची सलमान ने मुझे रोका और दरवाज़ा बंद कर दिया".
वीडियो: जब शाहरुख खान, सलमान खान ने राकेश रोशन के कमरे के बाहर चला दी थी गोली, ये किस्सा सुन कर हंसेंगे