The Lallantop

'मैंने उसको दो फ्लॉप फिल्में दीं, फिर भी...' शाहरुख को लेकर महेश भट्ट ने क्या कहा?

फिल्म मेकर Mahesh Bhatt ने Shah Rukh Khan के साथ Chaahat और Duplicate बनाई. लेकिन दोनों फ्लॉप रहीं. इसके बाद शाहरुख का महेश के प्रति कैसा रवैया था. इस बारे में उन्होंने बात की है.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान ने महेश भट्ट की 'डुप्लीकेट' और 'चाहत' में काम किया था.

फिल्म मेकर Mahesh Bhatt ने Shah Rukh Khan के साथ दो फिल्में बनाईं.  Chaahat (1996) और Duplicate (1998). लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं. इसके बाद भी शाहरुख कभी महेश भट्ट के लिए नहीं बदले. ये बात खुद महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

महेश भट्ट ने Radio Nasha से बात की. इसमें उन्होंने बताया,

"मैं अकेला ऐसा आदमी हूं जिसने शाहरुख खान के साथ दो फ्लॉप फिल्में बनाई हैं. अमूमन एक्टर्स उन डायरेक्टर्स से दूर हो जाते हैं, जिसने उनके साथ एक भी हिट फिल्म नहीं दी. लेकिन शाहरुख का रवैया मेरे लिए कभी भी नहीं बदला. ऐसा व्यवहार एक राजा और सज्जन व्यक्ति ही कर सकता है. हमारा (डायरेक्ट और एक्टर) रिश्ता कमर्शियल होता है. ये पेशा लेन-देन का है. हमको एक दूसरे क्या मिल रहा है. जब एक डायरेक्टर स्टार को फ्लॉप फिल्म देता है. तो उसकी (एक्टर) नज़र बदल जाती है. लेकिन फ्लॉप फिल्म के बावजूद भी किसी व्यक्ति के लिए अपने मन का सम्मान न खोने के लिए एक अलग तरह के स्वभाव की आवश्यकता होती है. ऐसा नहीं है कि बुरी फिल्म मेहनत से नहीं बनती. उसमें भी उतनी ही मेहनत लगती है."

Advertisement

ये पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म मेकर ने शाहरुख खान की तारीफ की है. ‘डुप्लीकेट’ में शाहरुख की मां का रोल फरीदा जलाल ने किया था. Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भी शाहरुख की तारीफ की थी. 

उन्होंने कहा, 

"शाहरुख हमेशा जोश से भरे रहते थे. मैंने ‘डुप्लीकेट’ में उनकी (शाहरुख) की मां का किरदार निभाया था. फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट उनके साथ काम करने पर थोड़ा तनाव में आ जाते थे. क्योंकि शाहरुख एक ही सीन को कई तरह से करना चाहते थे."

Advertisement

फिल्म 'डुप्लीकेट' में शाहरुख डबल रोल में थे. इसमें उनके साथ जूही चावला और सोनाली बेंद्रे थीं. वहीं 'चाहत' में शाहरुख के साथ पूजा भट्ट, नसीरुद्दीन शाह और राम्या कृष्णनन जैसे एक्टर्स थे. साल 2013 में शाहरुख ने महेश से ‘चाहत’ फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे.  

बात करें शाहरुख खान की तो वो फिलहाल ‘किंग’ नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. ये एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. जिसमें शाहरुख के साथ उनकी बिटिया सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और ‘मुंज्या’ फेम एक्टर अभय वर्मा नज़र आने वाले हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. मेकर्स इसकी शूटिंग नवबंर 2024 में शुरू करना चाहते हैं. ‘किंग’ को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं. इसे शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी. सिद्धार्थ आनंद की कंपनी मारफ्लिक्स इसे को-प्रोड्यूसर करेगी. उन्हें फिल्म का एक्शन डिपार्टमेंट संभालने की ज़िम्मेदारी दी गई है. 'किंग' में शाहरुख, सुहाना के मेंटॉर बनेंगे. ये एक डॉन का कैरेक्टर बताया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि यह 1994 में आई फ्रेंच थ्रिलर ‘लियोन- द प्रोफेशनल’ की हिंदी रीमेक होगी. ‘किंग’ की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं है. मगर इसे 2025 में रिलीज़ करने की तैयारियां हैं.

वीडियो: श्रद्धा कपूर को सलमान खान ने फिल्म ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने क्यों रिजेक्ट कर दी?

Advertisement