The Lallantop

बारिश बनी आफत, उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, 12 लोग लापता; हैदराबाद में भर गया पानी

उत्तराखंड के चमोली स्थित नंदानगर घाट क्षेत्र के तीन गांवों में देर रात बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है. उधर, तेलंगाना के हैदराबाद में हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. बेसमेंट में पानी भर जाने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है.

Advertisement
post-main-image
सिकंदराबाद और चमोली में बारिश से आई बाढ़ की तस्वीरें. (Photo: ITG)
author-image
अब्दुल बशीर

देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश आफत बनकर आई है. उत्तराखंड के चमोली स्थित नंदानगर घाट क्षेत्र के तीन गांवों में देर रात बादल फटने और भारी बारिश से भयंकर तबाही हुई. हादसे में लापता होने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े कमल नयन सिलोड़ी की रिपोर्ट के मुताबिक नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें- दिमाग खाने वाले अमीबा ने ले ली 19 की जान, केरल सरकार पर आंकड़े छिपाने के आरोप लग रहे हैं

Advertisement

शुरुआती जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के कारण मलबा आने से कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस भीषण आपदा में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 3 लोग घायल हो गए हैं.

इसके बाद धुर्मा गांव में भी बादल फटा, जहां कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2 लोग लापता हो गए हैं. इस प्राकृतिक आपदा में कुल 12 लोगों के लापता होने की सूचना है. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में 32 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

हैदराबाद में आफत

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया है. सिकंदराबाद के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहां से आ रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पानी सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक में भरा हुआ है.

Advertisement

बालकमपेट और बेगमपेट इलाकों के बीच फ्लाईओवर के पास एक इमारत के बेसमेंट में बारिश का पानी घुस गया, जिसमें डूबने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत की खबर है. शहर में हो रही भारी बारिश के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है. साथ ही सभी विभागों को मिलकर समन्वय बनाकर काम करने का आदेश दिया है.

सीएम ने लोगों से की घर में रहने की अपील

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात की जाएं. साथ ही जाम की स्थिति न बने, इसका भी ख्याल रखने को कहा गया है. सीएम ने जीएचएमसी और ऊर्जा विभागों को बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आपात स्थिति के अलावा अपने घरों से बाहर न निकलें.

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: 3 साल पहले बनवाया घर बाढ़ में बहने के बाद क्या बोला शख्स?

Advertisement