The Lallantop

राजामौली-महेश बाबू की 1000 करोड़ी SSMB29 पर ऐसा अपडेट आया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री थर्रा जाएगी!

Mahesh Babu की SSMB29 के लिए SS Rajamouli वही काम करने जा रहे हैं जिसकी वजह से Prabhas सबसे बड़े स्टार बन गए थे.

post-main-image
अप्रैल 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.

SS Rajamouli अपनी फुल फॉर्स के साथ SSMB29 पर काम कर रहे हैं. उनके इस एंबिशियस प्रोजेक्ट को Mahesh Babu लीड करेंगे. इस फिल्म को लेकर अब तक मीडिया में जितनी भी खबरें आई हैं, उनसे आइडिया लगता है कि फिल्म का स्केल कितना बड़ा होने वाला है. हाल ही में खबर आई थी कि Priyanka Chopra इस फिल्म के ज़रिए पांच साल बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं. वो महेश बाबू के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी. पिंकविला में छपी एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Prithviraj Sukumaran फिल्म के मेन विलेन होंगे. इन सभी अपडेट्स के बाद फिल्म की रिलीज़ डेट भी बाहर आ गई है. बताया जा रहा है कि 'बाहुबली' की तरह इसे भी दो पार्ट्स में बनाया जाएगा.

रिपोर्ट में राजामौली की फिल्म को लेकर बताया गया,

एसएस राजामौली जंगल एडवेंचर वाले जॉनरा में थ्रिल और जासूसी वाले एलिमेंट भी डालना चाहते हैं. फिल्म की राइटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और मेकर्स का प्लान है कि अप्रैल 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए. मेकर्स इस जंगल एडवेंचर फिल्म को दो पार्ट्स में बनाएंगे. पहला पार्ट 2027 में आएगा और दूसरा 2029 में रिलीज़ किया जाएगा.

मेकर्स फिल्म को बनाने में अपना समय ले रहे हैं. वो इसके स्केल के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते. यही कारण है कि देशभर के टॉप एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है, और अभी भी कास्टिंग चल ही रही है. स्टार्स की फीस के चलते फिल्म का बजट न बिगड़े, उसके लिए राजामौली और महेश बाबू ने बीच का रास्ता ढूंढ लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक,

राजामौली को अपनी क्राफ्ट पर भरोसा है और महेश बाबू को अपने स्टारडम पर. दोनों ने प्रोड्यूसर्स के साथ एक डील की है ताकि फिल्म पर भारी-भरकम फीस का असर न पड़े. दोनों यादगार किस्म का सिनेमा बनाना चाहते हैं. इसलिए महेश बाबू और एसएस राजामौली ने प्रोड्यूसर्स के साथ 40% की प्रॉफिट शेयरिंग डील साइन की है.

ये इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. फिल्म को करीब 1000 करोड़ रूपये के बजट पर बनाया जाएगा. SSMB29 के लिए राजामौली इंटरनेशनल स्टूडियोज़ से भी बात कर रहे हैं. RRR की ग्लोबल कामयाबी के बाद विदेशी स्टूडियोज़ भी राजामौली के काम पर पैसा लगाने को इच्छुक हैं. बताया जा रहा है कि अगले एक महीने के अंदर सोनी या डिज़्नी के साथ डील फाइनल कर ली जाएगी. उसके बाद अप्रैल से फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी. इसे दुनियाभर की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जाएगा. बाकी 02 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म के लिए पूजा भी रखी थी. उम्मीद है कि जल्दी वो इसे लेकर कोई और ऑफिशियल अपडेट भी शेयर करेंगे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: महेश बाबू और एसएस राजामौली की SSMB29 का बजट 1000 करोड़ रुपये को पार कर चुका है