The Lallantop

महेश बाबू ने बॉक्स ऑफिस फतेह कर लिया, साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग 'गुंटूर कारम' के नाम

Mahesh Babu की Guntur Kaaram Hanu-Man, Captain Miller और Merry Christmas जैसी फिल्मों के सामने खुली थी. फिर भी उसने ओपनिंग डे पर माहौल बना दिया.

Advertisement
post-main-image
रिलीज़ से पहले 'गुंटूर कारम' काफी कंट्रोवर्सीज़ में फंसी थी.

Mahesh Babu की Guntur Kaaram Sankranti 2024 के मौके पर रिलीज़ हुई. साउथ इंडस्ट्री के लिए ये बड़ी डेट होती है. इस वजह से त्योहार वाले वीकेंड पर सिर्फ महेश बाबू की फिल्म ही रिलीज़ नहीं हुई. Dhanush की Captain Miller, Hanu-Man और Ayalaan जैसी फिल्में भी सिनेमाघरों में उतरी. लेकिन इन सभी में से ‘गुंटूर कारम’ सबसे भयंकर ओपनिंग के साथ खुली. बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में करीब 82 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 

Advertisement

खबर लिखे जाने तक कमाई का फिक्स आंकड़ा सामने नहीं आया था. लेकिन ट्रेड ऐनलिस्ट मनोबाला विजयबालन की मानें तो ‘गुंटूर कारम’ ने इंडिया में 54.23 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है. ग्रॉस कलेक्शन टैक्स कटने से पहले वाला आंकड़ा होता है. उन्होंने बताया कि दुनियाभर में फिल्म ने 82.08 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. ये साल 2024 की पहले सबसे बड़ी ओपनिंग है. वहीं ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘कैप्टन मिलर’ ने पहले दिन करीब 8.65 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की. दूसरी ओर तमिल फिल्म ‘अयलान’ ने करीब चार करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली. 

Advertisement

श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ भी 12 जनवरी को ही रिलीज़ हुई है. विजय सेतुपति और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ने पहले दिन 2.55 करोड़ रुपए जोड़े. फिल्म को भले ही स्लो स्टार्ट मिली हो लेकिन कहा जा रहा है कि वर्ड ऑफ माउथ के चलते शनिवार और रविवार को फिल्म के बिज़नेस में भारी इज़ाफा देखने को मिल सकता है. इन सभी मेजर रिलीज़ेज़ में ‘गुंटूर कारम’ का ही पलड़ा सबसे भारी है. 

पहली वजह तो ये महेश बाबू की फिल्म है. उनकी स्टार पावर के चलते आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दूसरी वजह है कि इसे प्योर एंटरटेनिंग मास फिल्म की तरह बनाया गया. मीडिया में खबरें आई थी कि पहले फिल्म की कहानी कुछ और थी. इसे ओरिजनली एक एक्शन-थ्रिलर की तरह बनाया जाना था. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई. लेकिन उसके बाद कहानी को बदला गया. उसे फैमिली एंटरटेनर के सांचे में ढाला गया. कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि ऐसा महेश बाबू के कहने पर हुआ. उन्हें भरोसा था कि ये फॉर्मूला सेफ है, फेल नहीं होने वाला. उनके भरोसे का परिणाम दिख भी रहा है. 

यह भी पढ़ें - 'गुंटूर कारम': क्या राजामौली की वजह से महेश बाबू ने फिल्म की पूरी कहानी बदल डाली? 

Advertisement

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में कोई गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. महेश बाबू की फिल्म को ‘सैंधव’ से कॉम्पीटिशन ज़रूर मिल सकता है. वेंकटेश की ये फिल्म 13 जनवरी को रिलीज़ हुई है. ये दोनो फिल्में एक-दूसरे के सामने कैसा परफॉर्म करती हैं, ये देखने लायक होगा.

Advertisement