The Lallantop

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने कोरोना में हेल्प करते हुए अपना स्टारडम दिखा दिया है

रजनीकांत, पवन कल्याण, रामचरण और कमल हासन ने सरकार की मदद करने का ऐलान किया है.

Advertisement
post-main-image
महेश बाबू के अलावा रजनीकांत, पवन कल्याण, रामचरण और कमल हासन ने सरकार की मदद करने का ऐलान किया है.

कोरोना वायरस से निपटने में सरकार की आर्थिक मदद के लिए कई साउथ इंडियन सुपरस्टार्स आगे आए हैं. रजनीकांत, पवन कल्याण और रामचरण के बाद तेलुगु फिल्मों के सुपस्टार महेश बाबू ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है. इसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर बताया है.

Advertisement

महेश ने लिखा,

चलो एक राष्ट्र के रूप में COVID -19 से लड़ें! सभी से आग्रह करता हूं कि सरकार द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करें. मैं पीएम इंडिया, तेलंगाना सीएम, आंध्रप्रदेश सीएम के प्रयासों को सराहता हूं. मानवता बढ़ेगी और हम इस युद्ध को जीतेंगे. अपने घरों पर रहें.

Advertisement

इसके साथ ही महेश बाबू ने लोगों से पैसे दान करने की अपील की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,

एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं लोगों से अपील करता हूं कि नियमों को माने और लॉकडाउन को सपोर्ट करें. इस बुरे समय में हमें एक दूसरे के साथ खड़ा रहना होगा और खुद को भी प्रोटेक्ट करना होगा.

महेश बाबू के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत ने 50 लाख रुपये का दान किए हैं. उन्होंने फिल्म इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) यूनियन वर्कर्स को ये अमाउंट दिया है. FEFSI के अंदर साउथ सिनेमा की फिल्में व टीवी इंडस्ट्री की कुल 23 संस्थाएं आती हैं और इसके सदस्यों की संख्या तकरीबन 30,000 है.

Advertisement

एक्टर पवन कल्याण ने कोरोना पॉजिटिव लोगों की मदद के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दान करने का एलान किया है.

राम चरण ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के राहतकोष में 70 लाख रुपये का दान किए हैं.

कमल हासन भी कोरोना से निपटने में सरकार की मदद करने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने अपने घर को अस्थाई रूप से अस्पताल बनाने का ऑफर दिया है. उन्होंने ट्विटर लिखा कि वो अपने घर को कोरोनोवायरस रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल में बदलने के लिए तैयार हैं. पहले कमल उसी घर में रहते थे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं.


Video : जनता कर्फ्यू पर एक ट्वीट कर ट्रोल हो गए अमिताभ बच्चन

Advertisement