Mahesh Babu और SS Rajamaouli की अपकमिंग फिल्म SSMB29 को लेकर आय दिन अपडेट आता है. कभी इसकी शूटिंग से जुड़ा तो कभी कास्टिंग और प्रोडक्शन से जुड़ा. राजामौली पहले इंटरव्यूज़ में कह चुके हैं कि वो इस फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर बनाना चाहते हैं. लोगों को ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं, जो उन्हें पहले कभी ना मिला हो. अब उनकी इसी फिल्म को लेकर कई सारी फैन थ्योरीज़ चल रही हैं. लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि राजामौली अपनी इस फिल्म को हटकर और अलग बनाने के लिए कुछ नया प्लान कर रहे हैं. आज इसी थ्योरीज़ पर हम बात करेंगे.
महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म की 5 खास बातें
SS Rajamaouli की SSMB29 में Mahesh Babu का किरदार 'इंडियाना जोन्स' से मिलता-जुलता होगा, Prithviraj Sukumaran मूवी में बतौर विलन नज़र आ सकते हैं?

सोशल मीडिया पर एक थ्रेड वायरल हो रहा है. मोहम्मद ईशान नाम के एक ट्विटर यूज़र ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने ये अंदाज़ा लगाया है कि राजामौली, महेश बाबू वाली फिल्म किस लेवल पर बनने वाली है और क्या-क्या चीज़ें नज़र आ सकती हैं. ईशान ने इस थ्रेड में बताया -
#राजामौली, महेश बाबू के साथ जो फिल्म बनाने वाले हैं वो ग्लोबल लेवल की फिल्म होगी. जिसमें भयंकर एडवेंचर देखने को मिलेगा. इसे बहुत सारे लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा. ये उनकी पुरानी फिल्मों से अलग होगी. क्योंकि वो हर बार एक सिंगल लोकेशन पर ही शूट करना पसंद करते हैं.
#हैवी सेट्स इस फिल्म की खासियत होंगे. राजामौली फिल्म के लिए मैसिव सेट पीस बनाएंगे. जिसके साथ पूरी दुनिया में शूट किया जाएगा. अलग लोकेशन्स और अलग पैलेट के साथ ये फिल्म शूट की जाएगी.
#फिल्म में बैलेंस बनाए रखने के लिए राजामौली इसके नेगेटिव रोल को लेकर भी सजग हैं. वो फिल्म में किसी भी तरह के टिपिकल विलन को नहीं चाहेंगे. खबरें है कि पृथ्वीराज सुकुमारन मूवी में महेश बाबू के खिलाफ बतौर विलन नज़र आ सकते हैं. फिल्म की सफलता इस बात पर भी निर्भर करेगी कि इसमें विलन कौन है.
#राजामौली की पिछली फिल्मों से इतर ये फिल्म किसी मॉर्डन समय पर बेस्ड होगी. किसी पीरियड ड्रामा या किसी पुराने ज़माने को इसमें नहीं दिखाया जाएगा. इसमें जो एक्शनी सीक्वेंस होंगे वो RRR और 'बाहुबली' से भी बड़े होंगे.
#राजामौली की इस फिल्म में पज़ल सॉल्विंग सीक्वेंस को भी दिखाया जाएगा. जिससे ऑडियंस बहुत ज़्यादा बंधी रहेगी. ऐसा भी हो सकता है कि फिल्म में महेश बाबू का किरदार 'इंडियाना जोन्स' से मिलता-जुलता हो. एक ऐसा शख्स जो आस-पास हो रही अजीबो-गरीब चीज़ो को सॉल्व करना चाहता हो.
वैसे ये सारी सिर्फ फैन थ्योरीज़ हैं. SSMB29 की कहानी क्या होगी, इसे राजामौली कैसा ट्रीटमेंट देंगे, बनने के बाद ये पर्दे पर कैसी लगेगी और इसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, ये तो तभी बता चलेगा जब फिल्म थिएटर में रिलीज़ होगी. फिलहाल तो फिल्म से जुड़ी सारी चीज़ें प्री-प्रोडक्शन मोड में है. जनता इसलिए उत्साहिद है कि महेश बाबू और राजामौली पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. देखना होगा ये जोड़ी क्या जादू चलाती है.
वीडियो: प्रभास की Kalki 2898 AD में श्रीकृष्ण का रोल महेश बाबू, नानी ने नहीं बल्कि इस एक्टर ने निभाया है