Saiyaara की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ने कई फिल्मों का सिस्टम खराब कर दिया है. मगर इस बीच एक फिल्म ऐसी है, जिसने प्रॉफिट के मामले में 'सैयारा' को भी पीछे छोड़ दिया. रोचक बात ये है कि ये कारनामा एक एनिमेशन फिल्म ने किया है. फिल्म का नाम है Mahavatar Narsimha, जिसे Ashwin Kumar ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ को इंडिया की MCU के तर्ज पर शुरू किया है. इस फ्रैंचाइज़ की पहली किश्त है- ‘महावतार नरसिम्हा’. लोगों के बीच इस फिल्म की डिमांड इतनी ज़्यादा है कि शुरुआती तीन दिनों में ही इसकी कमाई में 400 परसेंट का उछाल आ गया. जिसके चलते इस फिल्म ने अपने बजट से 600 गुना ज़्यादा कमाई कर डाली है.
'महावतार नरसिम्हा' का भूचाल, तीन दिनों में ही कमाए 600 परसेंट से अधिक का प्रॉफिट
जहां हर फिल्म 'सैयारा' की आंधी में उड़ रही है, उसी दौरान 'महावतार नरसिम्हा' ने उससे ज़्यादा मुनाफा कमाकर सबको चौंका दिया है.

‘महावतार नरसिम्हा’ को होम्बाले फिल्म्स ने प्रेज़ेंट किया है. जो इससे पहल KGF, 'सलार' और 'कांतारा' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी है. ये सभी लार्ज स्केल पर बनी एक्शन फिल्में हैं. मगर कुछ समय पहले मेकर्स ने 'महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स' (MCU) की घोषणा की. इसके तहत भगवान विष्णु के दसावतारों पर सात एनिमेशन फिल्में बनाई जाएंगी. सीरीज की पहली फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ है, जो 25 जुलाई को रिलीज हुई. ओपनिंग डे पर इसने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मगर इसके बाद से फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
दूसरे दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई में 162.86 परसेंट की बढ़ोतरी हुई. यानी शनिवार को इसने 4.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसमें से 3.25 करोड़ हिन्दी और 1.15 करोड़ तेलुगु वर्जन से आए. रविवार को तो इसने धुआं उड़ा दिया. रिलीज के तीसरे दिन इसने 9.5 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. ये रिलीज डे की तुलना में 442.86 परसेंट का जंप है. वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म को इतना लाभ पहुंचा कि इसने अपने पहले वीकेंड पर 15.85 करोड़ का बिज़नेस किया. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 29.09 करोड़ रुपए जा पहुंचा है.
‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्म के लिए ये बड़ा आंकड़ा है. वर्ल्डवाइड कमाई को देखें तो इसे अबतक करीब 627.25 परसेंट का प्रॉफिट हुआ है. फिल्म की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ रही है. शुक्रवार को ये 800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. मगर डिमांड को देखते हुए शनिवार को इसके शोज़ बढ़कर 1100 हो गए. मांग और बढ़ी तो रविवार तक इसे 2000 स्क्रीन्स मिल गए. खास बात ये है कि 'महावतार नरसिम्हा' ने भारत की पहली सुपरहिट एनिमेशन फिल्म बनने जा रही है.
वीडियो: सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे अक्षय खन्ना, 'छावा' के बाद इस बड़े प्रोजक्ट का हिस्सा बनेंगे