The Lallantop

अल्मोड़ा में दरकती चट्टान के नीचे आया शख्स, लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो आया सामने

उत्तराखंड के Almora में पहाड़ से गिरते पत्थर की चपेट में आने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के Kullu में लैंडस्लाइड होने से दो लोग मलबे मे दब गए.

Advertisement
post-main-image
इस घटना को एक शख्स ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया (फोटो: आजतक)

लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कें बंद हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. पहाड़ी इलाकों से लगातार लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora Landslide) से भी एक ऐसी खबर सामने आई है. जहां पहाड़ से गिरते पत्थर की चपेट में आने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार, 2 सितंबर की शाम भिकियासैंण-रामनगर मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया. जिससे रास्ते पर पैदल चल रहे यात्रियों पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने लगे. पत्थर की चपेट में आने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल शख्स को पत्थरों के बीच से निकाला और उसे अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को एक शख्स ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया.

कुल्लू लैंडस्लाइड

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लैंडस्लाइड होने से दो लोग मलबे में दब गए. यह घटना मंगलवार, देर रात कुल्लू के अखाड़ा बाजार इलाके में घटित हुई. सूचना मिलते ही NDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मकान के एक कमरे में NDRF का जवान ठहरा हुआ था, जबकि दूसरे कमरे में दो कश्मीरी मजदूर रहते थे. लैंडस्लाइड के दौरान एक मजदूर खिड़की से कूदकर बाहर निकलने में सफल रहा और उसकी जान बच गई. वहीं, दो अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, रामबन में फटा बादल, रियासी में भूस्खलन, 11 लोगों की मौत

सुंदरनगर लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या बढ़ी

Advertisement

दूसरी तरफ, मंडी के सुंदरनगर में हुई भीषण लैंडस्लाइड में मृतकों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है. तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दो लोगों के शव घर के नीचे छत काटकर निकाले गए. इसके अलावा एक शख्स का शव मलबे के नीचे से बरामद किया गया, जो स्कूटर सहित दबा हुआ था. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

वीडियो: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की खबरें, कई जगहों पर फंसे लोग

Advertisement