चीन में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद उसने फिर सिर उठाया है. राजधानी बीजिंग में छह नए मामले सामने आने के बाद बीजिंग के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया. इन 6 मामलों को मिला दें तो बीजिंग में तीन दिनों में 9 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, बीजिंग से बाहर दूसरे इलाकों से 12 नए मामले आए हैं. गुरुवार, 11 जून को बीजिंग में करीब दो महीने बाद पहला केस सामने आया. शनफादी होलसेल मार्केट जाने वाले शख्स में ये पाया गया. इससे पहले वो शहर के बाहर नहीं गया था. शनफादी होलसेल मार्केट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. इस मार्केट के लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. बीजिंग के अधिकारियों का कहना है कि मार्केट के दस हजार से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जाएगा. टूरिज़्म, स्पोर्ट्स इवेंट्स पर पाबंदी लगा दी गई है. दूसरी लहर की आशंका चीन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बीजिंग के फेंगताई ज़िले के एक अधिकारी चू जुनवाई ने बताया कि ज़िला 'वॉरटाइम इमरजेंसी मोड' में है. बीजिंग ने ग्रेड एक से तीन तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला अगले हफ्ते तक टाल दिया है. बीजिंग में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों ने शहर से बाहर यात्रा की. उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. चीन ने कर लिया था कंट्रोल दिसंबर, 2019 में चीन के हुबेई प्रांत के वुहान के सीफूड मार्केट में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला आया था. लेकिन चीन ने बड़े पैमाने पर लॉकडाउन लगाकर और दूसरे तरीकों से बीमारी पर कंट्रोल कर लिया था. इसके बाद लॉकडाउन में ढील दी गई थी. अब तक मेन लैंड चीन में 83,075 केस पाए गए हैं और 4,634 लोगों की मौत हुई है. 78,367 लोग चीन में रिकवर हुए हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या करीब 77 लाख हो चुकी है और 4 लाख 28 हजार लोगों की मौत हुई है.
तस्वीर: टियाननमेन स्क्वेर प्रोटेस्ट को 31 वर्ष हो चले, पर चीन अभी भी लोकतंत्र से कोसों दूर है
चीन में फिर फैलने लगा कोरोना वायरस, बीजिंग के कई हिस्सों में लॉकडाउन
नए मामले सामने आने के बाद दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है.
Advertisement

बीजिंग में दो महीने बाद कोरोना के अब तक 9 मामले सामने आ चुके हैं. हजारों लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. फोटो: Reuters
Advertisement
Advertisement
Advertisement