The Lallantop

थलपति विजय ने 'लियो' ट्रेलर में गाली दी, अब उस पर भारी हंगामा छिड़ गया

'लियो' ट्रेलर में तृषा कृष्णन से बात करते हुए थलपति विजय एक अपशब्द का प्रयोग करते हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया और नेता लोग गर्मा गए हैं.

Advertisement
post-main-image
'लियो' ट्रेलर के उस विवादित डायलॉग वाले सीन में तृषा और थलपति विजय.

Thalapathy Vijay की नई फिल्म Leo का ट्रेलर आया. ओवरऑल अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक तमिल वर्ज़न को 37 मिलियन यानी 3.7 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी 10 मिलियन यानी एक करोड़ व्यूज़ का आंकड़ा छू चुका है. मगर इसी बीच 'लियो' के एक डायलॉग पर विवाद शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इस डायलॉग में महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है. 'लियो' फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. मगर फिल्म के ट्रेलर उन्होंने इसी संवाद की वजह से A सर्टिफिकेट दिया है.

Advertisement

'लियो' ट्रेलर में एक सीन है, जहां थलपति विजय का किरदार उनकी पत्नी बनी तृषा कृष्णन से बात करता है. इस दौरान वो 'ट' से शुरू होने वाले एक अपशब्द का प्रयोग करते हैं. हालांकि ट्रेलर के इंग्लिश सब-टाइटल में इसे 'riff raff' दिखाया गया है. 'रिफ रैफ' का मतलब होता है निम्न वर्ग से आने वाला इन्सान. ऐसे में कहा जा रहा है कि लोकेश कनगराज ने अंग्रेज़ी सब-टाइटल में उस शब्द को माइल्ड कर दिया है. मगर तमिल में वो गाली जस की तस सुनाई आती है.

'लियो' फिल्म के इस डायलॉग पर हंगामा छिड़ गया है. लोग शिकायत कर रहे हैं कि थलपति विजय इतने बड़े सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्मों से जुड़ी चीज़ें हर उम्र वर्ग के लोग देखते हैं. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसे में विजय के स्तर पर ये बड़ा ग़ैर-ज़िम्मेदाराना है कि उन्होंने अपनी फिल्म के ट्रेलर में इस तरह के अपशब्द का प्रयोग किया. जब बच्चे उन्हें ये शब्द इस्तेमाल करते सुनेंगे, तो उन्हें बड़ा कूल लगेगा. वो भी इसे बोलचाल में इस्तेमाल करने लगेंगे. महिलाएं जब ये डायलॉग सुनेंगी, तो उन्हें लगा कि विजय महिलाओं को पुरुषों से कमतर आंकते हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर बवाल कटा हुआ है, यहां देखिए- 

Advertisement

इस पूरे डायलॉग विवाद पर तमिलनाडु बीजेपी के वाइस प्रेज़िटेंड  नारायण तिरुपति ने भी बात की है. उनका कहता है कि इस तरह की गालियों वाले ट्रेलर को पब्लिक डोमेन में नहीं रखा जा सकता. उन्होंने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन फिल्म हीरोज़ को यहां की जनता पूजती है, वो लोग इस तरह के शब्दों का उपयोग करते हैं. उन्होंने सेंसर बोर्ड पर भी इस लापरवाही का ठीकरा फोड़ा.

हिंदू मक्कल इयक्कम नाम की एक आउटफिट ने भी 'लियो' फिल्म के ट्रेलर के खिलाफ चेन्नई के कमिश्नर ऑफिस में शिकायत कर दी है. उनकी मांग है कि ट्रेलर से वो विवादित डायलॉग हटाया जाए.

हालांकि ये 'लियो' फिल्म को लेकर हुआ पहला विवाद नहीं है. 'लियो' फिल्म से पहले 'ना रेड्डी' नाम का गाना रिलीज़ किया गया था. इस गाने में थलपति विजय को स्मोकिंग करते दिखाया गया था. गाने के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज हुई कि ये गाना सिगरेट स्मोकिंग और गुंडागर्दी को प्रमोट करता है. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने गाने के विज़ुअल्स में डिसक्लेमर जोड़ दिया था. अब तक इन दोनों ही मसलों पर फिल्म से जुड़े किसी शख्स ने कोई बात नहीं की है.

Advertisement

'लियो' में थलपति विजय के अलावा, तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन और मिस्किन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. 'लियो' 19 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: शाहरुख खान, थलपति विजय जवान में नहीं आ सके साथ, अब उनको लेकर एटली बनाएंगे एक अलग फिल्म

Advertisement