The Lallantop

रणबीर कपूर के करियर की सबसे बवाल फिल्म 'एनिमल', जिसकी कोई चर्चा नहीं हो रही

फिल्म के सेट से रणबीर की एक फोटो लीक हुई थी. इसमें वो खून से सने कपड़ों में नज़र आ रहे थे. जानिए फिल्म की 5 बातें.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'एनिमल' के सेट से लीक हुईं रणबीर कपूर की दो फोटोज़.

Ranbir Kapoor इन दिनों Sandeep Reddy Vanga की Animal की शूटिंग में व्यस्त हैं. सेट से रणबीर की खून से सने कपड़ों में एक फोटो लीक हुई थी. इसमें वो बढ़े हुए बाल-दाढी के साथ सफेद कपड़े में नज़र आ रहे हैं. वजह भी बढ़ा हुआ लग रहा है. 'एनिमल' को लेकर बड़ा चुप-चुप सा माहौल बन रखा है. मगर यकीनी तौर पर ये साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. लीक्ड फोटोज़ के बहाने आप आपको इस फिल्म की कुछ ज़रूरी बातें बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

1) 'एनिमल' एक गैंगस्टर फिल्म बताई जा रही है, जिसके केंद्र में एक परिवार है. दिल्ली में सेट इस फिल्म को काफी चुपचाप तरीके से बनाया जा रहा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर एक गैंगस्टर का रोल करने वाले हैं. फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव या यूं कहें कि ग्रे शेड लिए हुए होगा. बकौल रणबीर, जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी, तो वो शॉक्ड हो गए. क्योंकि ऐसा कोई किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया. ये फिल्म उन्होंने इसलिए साइन की क्योंकि ये उनके भीतर के एक्टर को चैलेंज करने वाला रोल था.

2) 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं. पहले परिणीति चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा थीं. मगर शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. उनकी जगह रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया. रश्मिका की कास्टिंग के पीछे ये खेल था कि साउथ में उनकी पॉपुलैरिटी खूब है. वो विजय की 'वारिसु' से लेकर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में काम कर रही हैं. ऐसे में इस फिल्म को साउथ में रिलीज़ करना फायदेमंद रहेगा.

Advertisement
animal, ranbir kapoor,
सबसे पहले ‘एनिमल' के पटौदी पैलेस वाले सेट से ये फोटो लीक हुई थी. इसमें अनिल और रणबीर दोनों नज़र आ रहे हैं.

3) परिणीति के 'एनिमल' से अलग होने की वजह इम्तियाज़ अली की फिल्म बताई जा रही है. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि इम्तियाज़ फाइनली पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने चमकीला के बेटे और बहू से बात कर ली है. परिणीति इस फिल्म में चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का रोल कर सकती हैं. फिल्म में अमर सिंह चमकीला के रोल के लिए दिलजीत दोसांझ को साइन किए जाने की खबरें हैं. मगर इस फिल्म के बारे में अभी तक ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया.

4) 'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. संदीप ने अपने करियर की शुरुआत 'अर्जुन रेड्डी' नाम की तेलुगु फिल्म से की थी. फिर उसका हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' डायरेक्ट किया. अब संदीप 'एनिमल' बना रहे हैं.  

animal, ranbir kapoor,
ये हाल में ‘एनिमल’ के सेट से लीक हुई रणबीर की फोटोज़ हैं.

5) 'एनिमल' की कहानी दिल्ली में सेट है. इसलिए सेट की बजाय इसके अधिकतर हिस्से को रियल लोकेशंस पर ही शूट किया जा रहा है. पिछले दिनों फिल्म की एक फोटो लीक हुई थी. ये फोटो गुड़गांव के नीमराना में बने पटौदी पैलेस की थी. इसमें रणबीर के साथ अनिल कपूर और अन्य एक्टर्स नज़र आ रहे थे. अब जो रणबीर की फोटो लीक हुई है, वो फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की लग रही है. क्योंकि इसमें वो खून से सने कपड़ों में नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

6) 'एनिमल' का अनाउंसमेंट टीज़र 1 जनवरी, 2021 को रिलीज़ किया गया था. खबरें थीं कि फिल्म 2022 में रिलीज़ होगी. मगर पैंडेमिक वगैरह का झोल आया और सारी प्लैनिंग पर पानी फिर गया. अब इस इस फिल्म की रिलीज़ डेट अगस्त 2023 बताई जा रही है. इसे पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज़ किया जाना है.  

वीडियो देखें: कबीर सिंह के बाद अपनी अगली फिल्म के लिए संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर कपूर चुना है

Advertisement