The Lallantop

"एल्विश यादव ने मेरी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया" - कुशा कपिला

साल 2020 में Elvish Yadav, Lakshay Chaudhary और Kusha Kapila के बीच बड़ा विवाद हुआ था. एल्विश ने कुशा और कुछ फीमेल क्रिएटर्स पर एक रोस्ट वीडियो बनाया. उसके जवाब में कुशा ने अनरोस्ट वीडियो रिलीज़ किया था.

Advertisement
post-main-image
एल्विश ने अपने कुछ पुराने वीडियोज़ में कहा कि कुशा ने उन्हें इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया था.

साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते लोग अपने घरों में बंद थे. उस दौरान इंटरनेट कंटेंट की खूब खपत हुई. यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स स्टार बन गए. ये वही समय था जब Kusha Kapila और Elvish Yadav वाली कंट्रोवर्सी शुरू हुई. ये इंटरनेट का वो विवाद था जिसके बारे में जनता आज भी जाकर पढ़ती रहती है. एल्विश यादव और लक्ष्य चौधरी ने एक वीडियो बनाया था. उनका कहना था कि उन्होंने कुछ फीमेल कंटेंट क्रिएटर्स को रोस्ट किया है. उसके जवाब में फिर कुशा कपिला ने एक ‘अनरोस्ट’ वीडियो बनाया. दोनो क्रिएटर्स के फैन्स आपस में भिड़ने लगे. इस पूरे विवाद के करीब तीन साल बाद कुशा कपिला ने एल्विश यादव पर बात की. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कुशा कुछ दिन पहले द लल्लनटॉप के प्रोग्राम बैठकी में बतौर गेस्ट आई थीं. वहां उन्होंने एल्विश के बारे में कहा:        

उन्होंने एक वीडियो के ज़रिए मेरी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. मैंने एक शो किया है, ‘देहाती लड़के’. उसके प्रमोशन के लिए शो के मेल एक्टर्स एल्विश से मिले. तो उन्होंने कहा कि कुशा ने मुझे अभी तक इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है. मुझे ऐसा लगा कि वो मेरी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं. 

Advertisement

बातचीत में सौरभ द्विवेदी ने पूछा कि क्रिएटर्स की दुनिया कैसे काम करती है. कभी उन लोगों के बीच दोस्ती बनी रहती है, कभी दुश्मनी हो जाती है. इस पर कुशा ने कहा:

कोई दुश्मनी नहीं है, क्योंकि एल्विश ना ही दोस्त थे, तो दुश्मनी वाली तो कोई बात ही नहीं. उन्होंने रोस्ट किया, मैंने बस उसका जवाब दिया. उन्होंने बेसिकली सूडो फेमिनिज़्म पर कुछ किया. हमने एक वीडियो बनाई थी, Things Women Want to Say to Men. वो बहुत ब्रॉड कॉन्सेप्ट था. कोई दायरा नहीं था. जो मन में आया, वो हमने बोला. ऐसी बातें कही कि तुम मुझे देखकर क्यों कहते हो कि इतना मेकअप लगाया हुआ है. तुम Mumma’s Boy क्यों हो. ऐसी बातों से शायद कुछ लड़कों को ठेस पहुंच गई होगी. ये बातें बहुत जेनेरिक थीं. एल्विश ने वो वीडियो उठाकर रोस्ट किया. मेरी एक कलीग को फैट शेम (किसी के वज़न को लेकर भद्दी बात कहना) किया. मुझे बोला कि मैं सस्ती करीना कपूर हूं, मैं आंटी हूं और मैं ऐसी दिखती हूं. मैंने तय किया कि मैं लक्ष्य चौधरी और एल्विश पर एक अनरोस्ट वीडियो बनाऊंगी. मैं जो फेमिनिज़्म समझती हूं, उस पर वीडियो बनाऊंगी. वो वीडियो चल गया. लोगों को मेरी बात अच्छी लगी. मैंने सोचा कि मैं आगे भी अनरोस्ट वीडियो बनाऊंगी. लेकिन फिर आगे मुझे किसी ने खास रोस्ट किया नहीं, इसलिए मुझे अनरोस्ट बनाने का मौका नहीं मिला. करने को तो मैं भी उनसे लड़ाई कर सकती थी, लेकिन मैंने चुना कि ये बात मेरी गलत हो सकती है. पर वो बात तुम्हारी गलत थी.                      

कुशा ने पहले iDiva चैनल के साथ वीडियोज़ बनाने शुरू किए थे. उसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली. अक्षय कुमार की बीते साल आई फिल्म ‘सेल्फी’ में भी कुशा नज़र आई थीं.   
 

Advertisement

वीडियो: वैष्णो देवी पहुंचे एल्विश यादव और उनके दोस्त को पब्लिक ने घेरा, जैसे-तैसे बचकर निकले

Advertisement