The Lallantop

ट्रेलर रिव्यू: कोटा फैक्ट्री सीज़न 2

जीतू भैया क्या नया करना वाले हैं?

Advertisement
post-main-image
'कोटा फैक्ट्री' का सीज़न 2 आने वाला है.
TVF की सीरीज़ 'कोटा फैक्ट्री' के सीज़न 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर लग गया है. कैसा है, आइये जानते हैं. #कहानी Kota Factory की कहानी वही है. स्कूल खत्म भी नहीं हो पाता है, बच्चे IIT की तैयारी में झोंक दिए जाते हैं. कोटा की कोचिंग फैक्ट्री में. इस कहानी का मुख्य केंद्र हैं वैभव. इटारसी से कोटा शिफ्ट हुए हैं. कोचिंग करने के लिए. ताकि IIT में दाखिला हो जाए. अब वैभव कोटा की नंबर वन कोचिंग क्लास का दावा करने वाली महेश्वरी क्लासेज़ में पहुंच गए हैं. इनके बाकी दोस्त अभी भी प्रोडीजी क्लासेज़ में ही हैं. महेश्वरी क्लासेज़ में नए दोस्त तो बन गए हैं वैभव के लेकिन आज भी उदय, मीना, वर्तिका और शिवांगी से ही वैभव का असली याराना है. सबके फेवरेट जीतू भैया ट्रेलर में कम दिखते हैं. उम्मीद करते हैं, शो में ज्यादा हों.
इस बार तगड़ी पढ़ाई में जुटा है वैभव.
इस बार तगड़ी पढ़ाई में जुटा है वैभव.

#कौन कौन है? IIT जाने के लिए आतुर वैभव का रोल प्ले करते हैं मयूर मोरे. आलम खान उदय गुप्ता का किरदार निभाते हैं. बहुत ही कमाल एक्टर अहसास चन्ना 'कोटा फैक्ट्री' में शिवांगी के रोल में नज़र आती हैं. रेवती पिल्लई इस बार भी वर्तिका के रोल मे हैं. और जितेंद्र कुमार एक बार फ़िर जीतू भैया के किरदार में नज़र आएंगे. बता दें इसी शो से असल में भी जितेंद्र को लोग जीतू बुलाने लगे थे.
कमाल की एक्टर अहसास चन्ना.
कमाल की एक्टर अहसास चन्ना.

#कैसा है ट्रेलर TVF की मोहर लगा कोई भी कंटेंट आता है, उसे देखने की उत्सुकता हमारे मन में हमेशा रहती है. क्यूंकि जितने रिलेटेबल और बारीक इनके शोज़ होते हैं, उतना बारीक लेखन बहुत ही कम शोज़ में देखने को मिलता है. इनके 'गुल्लक', 'पंचायत', 'बैचलर VS लैंडलार्ड' जैसे कई शोज़ इसका उदाहरण हैं. 'कोटा फैक्ट्री' भी बहुत ही रिलेटेबल शो है. देश में ऐसे लाखों बच्चे हैं, जो इन फैक्ट्रीज़ से गुज़रे हैं. या गुज़र रहे हैं. या गुज़रना चाहते हैं. उनको तो ये शो अलग ही हिट करता होगा. इस बार भी शो उम्दा लग रहा है. कुछ संवाद ट्रेलर में सुनाई दिए जो अच्छे हैं. जैसे जब जीतू भैया कहते हैं,
'IIT इसलिए करो क्यूंकि टफ है. और टफ बैटल लड़ने से कॉन्फिडेंस आता है लाइफ में'.
'सवाल लेट पूछा तो सवाल गलत हो जाता है क्या'.
#राइटर-डायरेक्टर कौन हैं? 'कोटा फैक्ट्री' के क्रिएटर और राइटर हैं सौरभ खन्ना. डायरेक्टर हैं राघव सुब्बू. हाल ही में दिए मीडिया स्टेटमेंट में उन्होंने कहा,
"डायरेक्टर के तौर पर मैं ऐसी कहानियां क्रिएट करने की कोशिश करता हूं जो ऑडियंस को इंस्पायर करे. 'कोटा फैक्ट्री' के सीज़न 2 में स्टूडेंट्स की कोटा की जर्नी को और वो दिन-रात क्या स्ट्रगल करते हैं, इसे दिखाया जाएगा. जो दर्शको के लिए ज्यादा एंगेजिंग और ज्यादा रीयलिस्टिक चित्रण होगा. कमाल कहानी और बेहतरीन अभिनय ऑडियंस को शो से बांधे रखेगा. मैं ऐसे अदभुत कंटेंट को नेटफ्लिक्स की विश्व भर में फ़ैली हुई जनता के साथ बांटने को लेकर बेहद उत्साहित हूं."
'कोटा फैक्ट्री' का सीन.
'कोटा फैक्ट्री' का सीन.

#कब और कहां आएगी? 'कोटा फैक्ट्री' का पिछला सीज़न TVF के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ था. लेकिन इस बार सीज़न 2 नेटफ्लिक्स पर आएगा. 24 सितंबर से शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement