Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म Chhaava दुनियाभर में 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. इसके पहले 09 फरवरी को मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग खिड़की खोल दी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक अब तक 'छावा' की करीब 3.25 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. इसी एडवांस बुकिंग नंबर्स पर बीते दिनों ट्रेड एनालिस्ट Komal Nahta ने एक वीडियो बनाया था.उन्होंने बिना नाम लिए ईशारे-ईशारे में इन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को फर्जी बताया था. अब कोमल का कहना है कि इसी वजह से 'छावा' के मेकर्स ने उन्हें प्रेस शो में ही नहीं बुलाया.
'छावा' पर फर्ज़ीवाड़े का आरोप लगाना कोमल नाहटा को भारी पड़ गया!
Komal Nahta ने Akshay Kumar की Sky Force के साथ-साथ Vicky Kaushal की Chhaava पर भी ईशारे-ईशारे में ब्लॉक बुकिंग का आरोप लगाया था.

विकी की 'छावा' ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से अब तक करीब 9.23 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. मगर इसकी एडवांस बुकिंग पर ब्लॉक बुकिंग का आरोप लगा है. ऐसा ही आरोप पिछले दिनों आई अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' पर भी लगा था. कोमल नहाटा ने आरोप लगाया था कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और इसकी बुकिंग नंबर्स से छेड़छाड़ की गई है.
कोमल अपने इस वीडियो में उदाहरण के साथ सझाते हैं कि ब्लॉक बुकिंग क्या होती है. कैसे किसी भी फिल्म की टिकट बुक माई शो पर तो हाउसफुल दिखाती है मगर जब थिएटर में वो फिल्में देखने जाएं तो पूरा थिएटर लगभग खाली होती है. कोमल नहाटा ने कहा कि आज कल एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, राइटर सभी चाहते हैं कि लोगों को ये फील हो कि उनकी फिल्म बहुत अच्छी है सुपरहिट हुई है. पहले दिन का कलेक्शन काफी ज़्यादा हो जिसे सुनकर जनता वो फिल्म देखने आए और पिक्चर का फुटफॉल बढ़े.
इसी के चक्कर में मेकर्स एडवांस बुकिंग में भी पहले से ही सारी टिकटें खरीद लेते हैं. जिसका असर फिल्म के नेट कलेक्शन पर पड़ता है. अब कोमल नहाटा ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि छावा के मेकर्स ने उनके फर्जी बुकिंग वाले वीडियो के बाद उन्हें फिल्म के प्रेस शो के लिए न्योता ही नहीं भेजा.
प्रेस शो, मतलब मेकर्स फिल्म की ओरिजनल रिलीज़ डेट से पहले कुछ बड़े मीडिया संस्थानों और ट्रेड एक्सपर्ट्स को फिल्म दिखाती है. ताकि उसका रिव्यू देखकर जनता फिल्म देखने आए.
तो कोमल नहाटा ने छावा मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा,
''आप सभी ने मेरे ब्लॉक बुकिंग वाले वीडियोज़ को इतना प्यार दिया उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. मगर इसी अनहेल्दी प्रैक्टिस को एक्सपोज़ करने की वजह से दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने ये पुख्ता किया है कि आज जो छावा का प्रेस शो हो रहा है उसमें मुझे ना बुलाया जाए. ईमानदार होने की एक छोटी सी कुर्बानी दी है मैंने.''
कोमल के इस पोस्ट पर तमात तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग 'छावा' के मेकर्स को भला-बुरा कह रहे हैं तो कुछ कोमल नहाटा को ही गलत ठहरा रहे हैं. फिलहाल मैडॉक फिल्म्स की तरफ से इसे लेकर कोई सफाई नहीं आई है. 'छावा' की बात करें तो ये फिल्म पहले पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ होनी थी. मगर उस वक्त अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के साथ क्लैश से बचने के लिए इस पिक्चर को पोस्टपोन कर दिया गया. अब फाइनली 14 फरवरी को ये फिल्म रिलीज़ हो रही है. जिसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: छावा के ट्रेलर पर विवाद, इस सीन को लेकर हुई आपत्ति