The Lallantop

KBKJ से सलमान ने बनाया रिकॉर्ड, 100 करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली लगातार 16वीं फिल्म

अब तक सलमान और अक्षय बराबरी पर चल रहे थे. जानिए किस सुपरस्टार की कितनी फिल्में 100 करोड़ के पार गई हैं.

post-main-image
'किसी का भाई किसी की जान' के एक सीन में सलमान खान.

Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. देशभर से सलमान की इस फिल्म ने अब तक 100.81 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 155 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है. जो कि सलमान खान की फिल्म के लिए बेहद कम है. 'किसी का भाई किसी की जान' 100 करोड़ रुपए कमाने वाली सलमान खान की लगातार 16वीं फिल्म बन गई है. जो कि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा है. अब तक सलमान और अक्षय 15-15 सौ करोड़ी फिल्मों के साथ बराबरी पर चल रहे थे. KBKJ से सलमान ने उन्हें पछाड़ दिया. 

KBKJ ने पहले वीकेंड पर 68.17 करोड़ रुपए कमाए. इसमें ईद और सलमान खान के स्टारडम का हाथ था. फिल्म की क्वॉलिटी और वर्ड ऑफ माउथ दोनों खराब रहे. पहले वीकेंड के बाद ये फिल्म उठी ही नहीं. 30 अप्रैल यानी दूसरे रविवार को इस फिल्म ने सिर्फ 3.50 करोड़ रुपए कमाए.

100 करोड़ रुपए कमाने वाली सलमान खान की पहली फिल्म थी 'दबंग'. उसके बाद से सलमान के लीड रोल्स में जिन फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की है, वो फिल्में हैं-

1) दबंग- 138 करोड़ रुपए 
2) रेडी- 119.78 करोड़ रुपए 
3) बॉडीगार्ड- 148.86 करोड़ रुपए 
4) एक था टाइगर- 198.78 करोड़ रुपए 
5) दबंग 2- 155 करोड़ रुपए 
6) जय हो- 116 करोड़ रुपए 
7) किक- 231.85 करोड़ रुपए 
8) बजरंगी भाईजान- 320.34 करोड़ रुपए 
9) प्रेम रतन धन पायो- 210.16 करोड़ रुपए 
10) सुल्तान- 300.05 करोड़ रुपए 
11) ट्यूबलाइट- 119.26 करोड़ रुपए 
12) टाइगर ज़िंदा है- 339.16 करोड़ रुपए 
13) रेस 3- 166. 40 करोड़ रुपए 
14) भारत- 211.07 करोड़ रुपए 
15) दबंग 3- 146.11 करोड़ रुपए

16वीं फिल्म है 'किसी का भाई किसी की जान', जिसने 100.81 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब भी थिएटर्स में लगी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म 110-115 करोड़ रुपए पर दम तोड़ देगी.

सलमान के अलावा और किन सुपरस्टार्स ने सबसे ज़्यादा 100 करोड़ी फिल्में दी हैं, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं-

1) सलमान खान- 16 फिल्में 
2) अक्षय कुमार- 15 फिल्में 
3) अजय देवगन- 13 फिल्में 
4) शाहरुख खान- 8 फिल्में 
5) आमिर खान- 6 फिल्में

आमिर खान ने टॉप स्टार्स में सबसे कम 100 करोड़ी फिल्में दी हैं. मगर 'गजनी' हिंदी सिनेमा इतिहास की वो पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. '3 इडियट्स' ने 200 करोड़ क्लब शुरू किया. और 'दंगल' 300 करोड़ रुपए छूने वाली पहली हिंदी फिल्म थी. सलमान की तीन फिल्में 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी हैं. और तीन फिल्में 300 करोड़ रुपए से ऊपर का बिज़नेस कर चुकी हैं. वहीं शाहरुख खान ने ‘पठान’ के साथ 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. जो इससे पहले किसी हिंदी फिल्म ने नहीं किया था. उनके हिस्से इकलौती 200 करोड़ी फिल्म है ‘चेन्नई एक्सप्रेस’.   

अगले कुछ दिनों में सलमान की 'टाइगर 3' रिलीज़ होने वाली है. जिसे श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर मानकर चला जा रहा है. उसके बाद उनके करण जौहर के प्रोडक्शन की एक फिल्म करने की खबरें हैं. फिर Tiger Vs Pathaan आ रही है. इन सबके अलावा सलमान सूरज बड़जात्या के साथ भी एक फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं.  

वीडियो: सलमान खान की वो अंडररेटेड फिल्में जिनके बारे में ज़्यादा बात नहीं होती