The Lallantop

अनुराग कश्यप जैसे 500 लोगों को रोज़ निकाल फेंकते हैं बड़े स्टार्स: अमित सियाल

अमित सियाल ने बड़े स्टार्स की मोटी फीस पर अनुराग कश्यप की शिकायत को ग़ैरज़रूरी बताया. उन्होंने कहा कि जिसके नाम पर फिल्म बिकेगी, उसे तो देना पड़ेगा.

post-main-image
स्टार्स की मोटी फीस पर अनुराग कश्यप की शिकायत को बेमानी मानते हैं अमित सियाल.

Anurag Kashyap ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को लेकर बयानबाज़ी की थी. कहा था कि तथाकथित स्टार्स को भारी भरकम फीस देने में फिल्म का पूरा बजट सफाचट हो जाता है. एक्टर Amit Sial ने अनुराग की इस बात पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि या तो अनुराग सिस्टम का हिस्सा बन जाएं. या फिर ऐसे एक्टर्स को कास्ट करें, जो उनकी रॉ फिल्म्स करना चाहते हों. हिंदी रश के साथ बातचीत में अमित सियाल ने अनुराग की बातों के साथ कुछ हद तक सहमति भी जताई. मगर अपना नज़रिया भी रखा, जो अनुराग की बातों से मेल नहीं खाता. 

इस इंटरव्यू में अमित सियाल से फिल्म के प्रोडक्शन खर्च और स्टार्स की मोटी फीस के बारे में सवाल किया गया. पूछा गया कि क्या इन खर्चों के कारण फिल्म के कॉन्टेंट के साथ समझौता करना पड़ता है, इसके जवाब में अमित सियाल ने कहा-

“बिल्कुल. बेशक. बिल्कुल सही बात कर रहे थे वो. लेकिन क्या है ना कि अगर कोई एक्टर अगर बड़ा स्टार है. स्टारडम के एक मक़ाम पर है. अब आप प्रोड्यूसर हैं और आप उसके पास गए. मतलब आपको सब पता है कि क्या होने वाला है आपके साथ. तो आप क्या सोच के गए थे ? कि आप उसको बदल दोगे अच्छे इंसान में? या अच्छे एक्टर में? क्या आप उसको वहां से यहां ले आआगे नीचे? क्योंकि आपने इतनी कुछ महान चीज़ लिख दी है? तो भाई वो आपके जैसे 500 लोगों को निकाल के फेंक देता होगा ना अपनी लाइफ से अपनी रोज़.”

अमित सियाल ने बॉलीवुड के कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर के बारे में भी बात करते हुए अनुराग जैसे डायरेक्टर्स को एक सुझाव दिया. उन्होंने कहा -

"आपको अगर अपनी एकदम रॉ फिल्म बनानी है, तो उसके लिए लोग अलग हैं ना यार. वहां जाओ आप. गलत चॉइस मत रखो. फिर एक कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर आया. वरना पहले कहां होते थे कास्टिंग डायरेक्टर. कहां होते थे प्रोडक्शन डिज़ाइनर. कुछ भी नहीं होता था. आपको जैसी फिल्म बनानी है, उसके लिए आपको बहुत लोग मिलेंगे. मगर फिर अलग प्रॉब्लम है कि जो लोग आपको मिलेंगे, उनके नाम पर फिल्म बिकेगी नहीं. तो भाई घूम के अब मैं वहीं आया ना, कि जिसके नाम पे फिल्म बिकेगी, उसके लिए तो करना पड़ेगा ना भाई."

स्टार बनने के लिए लोगों ने क्या-क्या किया होगा, उस पर बात करते हुए अमित सियाल ने कहा -

“सीढ़ी चढ़कर ऊपर बैठे स्टार तक जाना पड़ता है. हर सीढ़ी चढ़ने के पैसे लगते हैं. तो ये तो कॉमन सेंस है ना. उसमें क्या शिकायत करना है! मत करो ना वो जिसमें तुमको लग रहा कि ग़लत हो रहा है. किसी ने सिर पर बंदूक थोड़े ही ना रखी है. अब मैं अभी शिकायत करने लग जाऊं कि मैं इतना महान एक्टर हूं और ये तो बेकार एक्टर है. ये कैसे बन गया स्टार. अरे बन गया वो. मुझे कोई आइडिया ही नहीं है कि उसने क्या-क्या किया होगा स्टार बनने के लिए. अगर मुझे पता चल जाए कि वो कैसे बना है, तो मैं हो सकता है हाथ जोड़ दूं भगवान के चरणों में कि भगवान मुझे बनना ही नहीं है ऐसे. अगर आपने उंगली टेढ़ी भी की है ना कुछ बनने के लिए लाइफ़ में, तो वो भी कोई आसान चीज़ नहीं है भाई.”

अनुराग ने तकरीबन एक साल पहले ह्यूमंस ऑफ सिनेमा के साथ इंटरव्यू में स्टार्स के बजट उनके नखरों को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने कहा था -

“ये कोई हॉलीडे या पिकनिक नहीं है. बहुत सारा पैसा फिल्म पर नहीं, स्टार्स के नखरों पर खर्च हो जाता है. आप जंगल के बीचों-बीच शूट कर रहे हो. मगर एक कार शहर भेजी जाती है क्योंकि स्टार को फाइव स्टार बर्गर खाना है. तीन घंटे इसी में बीत जाते हैं.”

बहरहाल, अमित सियाल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में वो 'रेड 2' और 'केसरी 2' में नज़र आए. इससे पहले 'मिर्ज़ापुर', 'महारानी', 'इनसाइड एज' और 'जामताड़ा' जैसी चर्चित वेब सीरीज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं. करियर के शुरुआती दिनों में वो 'फंस गए रे ओबामा' और 'लव सेक्स और धोखा' में नज़र आए थे. 

वीडियो: बैठकी: कानपुर के किस्से, मिर्जापुर और एक्टिंग पर एक्टर अमित सियाल ने क्या बता दिया?