The Lallantop

"राम चरण के साथ अपने करियर का सबसे मुश्किल गाना शूट किया" - कियारा आडवाणी

Kiara Advani ने बताया कैसे बना था Ram Charan और Shankar की फिल्म Game Changer का पहला गाना Jaragandi.

post-main-image
'जरागंडी', 'गेम चेंजर' का पहला गाना है.

S. Shankar और Ram Charan की फिल्म Game Changer इस साल की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. फैन्स इंतज़ार में रहते हैं कि फिल्म से जुड़ा अपडेट कब आएगा. बीते महीने फिल्म का पहला गाना Jaragandi रिलीज़ किया गया था. अब Kiara Advani ने एक हालिया इंटरव्यू में उस पर बात की है. उन्होंने बताया कि राम चरण के साथ शूट किया गया गाना उनके करियर का सबसे मुश्किल गाना था. 

कियारा ने बताया,        

मैंने अपनी ज़िंदगी में अब तक ऐसा कुछ भी नहीं किया है. ‘जरागंडी’ गाने की रिलीज़ के बाद मुझे सबसे ज़्यादा फोन कॉल आए, क्योंकि मुझे अब तक किसी ने इस तरह के गाने में नहीं देखा था जहां मैं हीरो के बराबर डांस कर रही हूं. मुझे शंकर सर ने बताया कि मसाला सॉन्ग में मैं बहुत एक्स्प्रेसिव थी. मज़ेदार बात ये है कि ये फिल्म से सबसे पहला गाना रिलीज़ हुआ है, और फिल्म के बाकी गाने एक-दूसरे से पूरी तरह जुदा हैं. 

हर गाने की एक अलग वाइब है. शंकर सर अपने गानों के लिए जाने जाते हैं, और वो एक खास तरीके से अपने गानों को बनाते हैं. मैंने किसी गाने को पूरा करने में आज तक 10 दिन नहीं लगाए. 

कियारा ने आगे बातचीत में इसे अपने करियर का सबसे मुश्किल गाना बताया. उनका कहना था,

अब तक शूट किए गए सभी गानों में से ये सबसे मुश्किल था. प्रभुदेवा सर गाने के कोरियोग्राफर थे, और हमने काफी ज़्यादा रीहर्सल की. गाने में बहुत सारे कमर तोड़ देने वाले स्टेप थे. प्रभुदेवा सर ने मुझसे और चरण से सेम डांस स्टेप करवाए. मुझे उनके (राम चरण) के साथ अपने स्टेप मैच करने थे. 

शंकर लार्जर दैन लाइफ फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों का स्केल आसमान से शुरू होता है. कियारा ने उनके साथ काम करने के अनुभव पर कहा,

मैं शंकर सर के साथ काम करना चाहती थी. वो ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनका विज़न बहुत बड़ा है. वो कोशिश करते हैं कि उनकी फिल्मों में एक नयापन बना रहे. वो कोशिश करते हैं कि उनकी नई फिल्म पिछली वाली से बेहतर हो. मुझे उनका ऐटिट्यूड बहुत पसंद है. 

मेकर्स ने ‘गेम चेंजर’ की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. लेकिन प्रोड्यूसर दिल राजू ने कहा था कि इसे सितंबर 2024 में उतारा जाएगा. फिल्म में राम चरण एक सरकारी अधिकारी के रोल में नज़र आएंगे जो भ्रष्टाचार से लड़ने की कोशिश कर रहा है.  
            
 

वीडियो: RRR के एक्टर राम चरण ने ऑस्कर के पीछे की मेहनत, साउथ की फिल्मों और बॉलीवुड पर क्या बताया?