The Lallantop

KGF स्टार यश की अगली फिल्म का प्लॉट पता चल गया, रशियन माफिया से है फिल्म का कनेक्शन

आने वाले दिनों में 'रामायण' समेत यश के पांच प्रोजेक्ट आने वाले हैं.

Advertisement
post-main-image
यश की KGF 3 भी आएगी

KGF जब से आई है. Yash का भौकाल भारतीय जनता के बीच बराबर बना हुआ है. वो सही मायनों में पैन इंडिया स्टार बनकर उभरे हैं. KGF चैप्टर 1 और 2 ने उन्हें कन्नड़ सिनेमा का ही नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा का स्टार बना दिया. इन फिल्मों के बाद लोगों में उत्सुकता बन गई कि यश अब क्या करने वाले हैं. उनकी चार फ़िल्में फिलहाल में लाइनअप हैं. इस पर अभी आगे बात करेंगे. फिलहाल जो खबर आ रही है. उसके अनुसार यश का अगला प्रोजेक्ट गोवा के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगा. इसमें वो रशियन माफिया से निपटते नज़र आएंगे.

Advertisement

दैनिक भास्कर के जर्नलिस्ट अमित कर्ण के अनुसार यश का अगला प्रोजेक्ट गोवा के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगा. KGF की तरह ही वो भी पीरियड क्राइम ड्रामा होगी. ये फिल्म 60 के दशक के गोवा में रशियन और ड्रग्स माफिया की घुसपैठ को दिखाएगी. 

ये भी पढ़ें: 'रामायण' का रावण कंफर्म हुआ? यश को लेकर बड़ी अपडेट आई है

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि गोवा के ड्रग्स माफिया को साउथ में भी कम एक्सप्लोर किया गया है. साथ ही रशियन माफिया और भारतीय पॉलिटिक्स के सम्बंधो पर भी फिल्मों में कम बात हुई है. ऐसे में सब्जेक्ट के तौर पर यश को फिल्म का प्लॉट बेहद पसंद आया. इसे वो बड़ी गंभीरता से शुरू करने पर विचार कर रहें हैं. हालांकि अभी ये क्लियर नहीं है कि यश इस फिल्म में क्या रोल करेंगे. क्या वो गोवा के ड्रग्स माफिया बनेंगे. या फिर रशिया माफिया का सफाया करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करेंगे. ये एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है. दैनिक भास्कर के सोर्सेज ने मुताबिक़ इस फिल्म में यश खुद भी एक प्रोड्यूसर के तौर पर हैं. इस प्रोजेक्ट का 100 करोड़ से ज़्यादा होने वाला है.

ऐसी भी खबरें हैं कि यश को फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि वो अपने बाक़ी प्रोजेक्ट्स रोककर इस पर काम शुरू कर सकते हैं. फिलहाल उनके पांच प्रोजेक्ट लाइनअप हैं. इसमें एक को यश 19 कहा जा रहा है. फिल्म के लिए डायरेक्टर के तौर पर Narthan का नाम आ रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म की लागत में करीब 400 करोड़ रुपए खर्चे जाएंगे. KGF 3 पर बातचीत चल रही है. 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है, या फिर 2025 में. ‘एंदीरन’ और ‘अन्नियन’ बनाने वाले शंकर भी यश के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए करीब 800 करोड़ रुपए का बजट रखा जाएगा. लहरें में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ फिल्मों के नामी प्रोड्यूसर दिल राजू ने एक फिल्म के लिए यश को साइन कर लिया है. रिपोर्ट में ज़िक्र मिलता है कि यश ने फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए लिए हैं. Nitesh Tiwari की Ramayan आने वाली बड़ी फिल्मों में से है. इसमें यश को रावण के रोल में बताया जा रहा है. 

वीडियो: नितेश तिवारी की रामायण से यश और आलिया भट्ट को लेकर बड़े अपडेट आए हैं

Advertisement

Advertisement