Kartik Aaryan-Ananya Panday स्टारर Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म का माहौल बनाने के लिए हाल ही में इसका नया गाना Saat Samundar Paar रिलीज़ किया गया. ये गाना ओरिजिनली 1992 में आई फिल्म Vishwatma में था. इसे हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित गानों में गिना जाता है. मगर नई फिल्म में इसका रीमिक्स्ड वर्जन सुनकर लोगों ने अपना माथा पीट लिया है.
कार्तिक-अनन्या का 'सात समुंदर पार' सुनकर जनता ने माथा पीटा, लोग बोले- "एक और गाने की ऐसी-तैसी..."
'सात समुंदर पार 2.0' के चक्कर में करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस पर 10 करोड़ रुपये का केस हो गया था.
.webp?width=360)

'विश्वात्मा' में ओरिजिनल गाने को सनी देओल और दिव्या भारती पर फिल्माया गया था. इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे. कंपोज किया था विजु शाह ने. साधना सरगम ने इसे गाया था. 'तू मेरी मैं तेरा...' वाले वर्जन में इस गाने को कार्तिक और अनन्या पर शूट किया गया है. ये पहले के मुकाबले काफ़ी स्लो है, जिसे मेकर्स 'क्विक स्टाइल' बता रहे हैं. इसका म्यूजिक करण नवानी ने दिया है. वही इसके सिंगर भी हैं.
कुछेक अपवादों को छोड़ दें, तो अक्सर इस तरह के रीमेक्स को जनता की नाराज़गी का सामना करना पड़ता है. 'सात समुंदर पार 2.0' के साथ भी यही हुआ है. इंटरनेट पर लोगों ने इसे कोसना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा,
"मुझे कार्तिक आर्यन पसंद हैं, लेकिन ये गाना बहुत बुरा है. इसने ओरिजिनल गाने का मज़ा खराब कर दिया. दिव्या भारती पर फिल्माया गया पुराना गाना बहुत आइकॉनिक था और उसमें वो बेहद शानदार लगी थीं.

दूसरे ने लिखा,
"एनर्जी ही नहीं है गाने में."

तीसरे ने कहा,
"एक और फेवरेट गाने की ऐसी-तैसी कर दी."

चौथे ने कहा,
"90s के उस बैंगर गाने की आत्मा ही निकाल डाली है. अब इस सादा और बकवास वर्जन पर डांस किया जा रहा है."

हालांकि एक तबका गाने को डिफेंड भी कर रहा है. एक यूजर ने लिखा,
"हर रीमेक ओरिजिनल गाने को खराब नहीं करता है. ये वाला ठीक है."

दूसरे ने लिखा,
"ओरिजिनल गाने का जादू अलग है पर ये भी खास है."

कुछ दिन पहले 'सात समुंदर पार 2.0' के नए वर्जन को एक लीगल दिक्कत का सामना करना पड़ा था. हुआ ये कि 'तू मेरी मैं तेरा...' के प्रमोशनल टीज़र में 'सात समुंदर' की धुन इस्तेमाल की गई थी. इस गाने के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स सारेगामा के पास हैं.
सारेगामा ने ही 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के भी म्यूजिक राइट्स खरीदे हैं. हालांकि इस मूवी में उन्होंने गाने को तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल किया है. इसके लिए उन्होंने ‘विश्वात्मा’ बनाने वाली त्रिमूर्ति पिक्चर्स से परमिशन भी नहीं ली थी. इस बात से नाराज़ होकर त्रिमूर्ति ने 'तू मेरी मैं तेरा...' के मेकर्स के खिलाफ़ 10 करोड़ रुपये का केस कर दिया था. हालांकि इस केस के बावजूद 'सात समुंदर पार 2.0' को रिलीज़ कर दिया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों पक्षों के बीच अब समझौता हो चुका है.
वीडियो: करण जोहर की अगली फिल्म में नाग और कार्तिक आर्यन















.webp)


