Karisma Kapoor लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रही थीं. 12 साल बाद उन्होंने Murder Mubarak नाम की फिल्म में काम किया. जो कि सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. अब उनकी Brown नाम की वेब सीरीज़ आने वाली है. जिसके प्रमोशन के सिलसिले में करिश्मा ने एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने अपने को-स्टार्स के बारे में बात की. खासकर तीनों खानों के साथ. जिनके साथ करिश्मा ने ‘दिल तो पागल है’, ‘बीवी नंबर 1’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी चर्चित फिल्मों में नज़र आईं. करिश्मा ने अपने इंटरव्यू में Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir khan के साथ काम करने के अनुभवों और उनसे मिले सीखों के बारे में बताया. बकौल करिश्मा, सलमान मस्त और फन आदमी हैं. शाहरुख को वो मेहनतकश मानती हैं. वहीं आमिर खान को उन्होंने परफेक्शनिस्ट करार दिया हैं.
शाहरुख, सलमान और आमिर की बेस्ट बातें मैंने सीख लीं- करिश्मा कपूर
Karisma Kapoor ने अपने को-स्टार्स Salman Khan, Shah Rukh Khan और Aamir khan की रेयर क्वालिटीज़ पर बात की है.

करिश्मा ने पिंकविला से बातचीत की है. इसमें उनसे तीनों खान की रेयर क्वालिटीज़ पर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में करिश्मा ने कहा,
“हम सब साथ में ही बड़े हुए हैं. मुझे लगता है कि वो सभी मेरे लिए बेहद खास हैं. लेकिन वो एक - दूसरे से बहुत अलग हैं. उनका काम करने का तरीका बहुत अलग है. यही चीज़ उन्हें यूनिक बनाती है.”
इस बातचीत में करिश्मा ने आगे बताया,
"सलमान खान बहुत ज्यादा मस्ती और फन करने वाले शख्स हैं. लेकिन शॉट के समय वो बहुत सीरीयस हो जाते हैं. शाहरुख खान बहुत मेहनती और अच्छे एक्टर हैं. वो आपके साथ बैठेंगे और आपकी लाइनें करेंगें. जो उनकी एक कमाल की क्वालिटी है. आमिर खान परफेक्शनिस्ट हैं. मुझे लगता है कि इन सभी के साथ काम करके मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं ये कहना चाहूंगी कि मैंने उनकी क्वालिटीज़ को बारीकी से देखा. और उनकी बेस्ट क्वालिटी ले ली."
करिश्मा कपूर जल्द ही ‘ब्राउन’ नाम की वेब सीरीज़ में नज़र आने वाली हैं. फिलहाल इस सीरीज़ का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है. ‘ब्राउन’ अभीक बरुआ के नॉवल ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है. इस सीरीज़ में करिश्मा रिटा ब्राउन नाम की एक पुलिसवाली का रोल कर रही हैं. इस सीरीज़ को ‘ब्लैकमेल’ फेम अभिनय देओ ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज़ में करिश्मा के साथ हेलेन, सोनी राजदान, केके रैना और सूर्या शर्मा जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. ‘ब्राउन’ ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी. इसकी रिलीज़ डेट अभी तक नहीं आई है,
करिश्मा इन दिनों ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4’ में जज के तौर पर नज़र आ रही हैं. उन्हें पिछली बार ज़ी 5 की ही सीरीज़ ‘मेंटलहुड’ में देखा गया था.
वीडियो: 'वो ग्रैजुएट तक नहीं है', हार्वर्ड में लेक्चर देने पहुंची करिश्मा कपूर को यूर्जस ने किया जमकर ट्रोल