The Lallantop

अरशद वारसी ने शूटिंग के बीच इरफान को इतनी शराब पिला दी, गिरते-पड़ते हुई शूटिंग!

अरशद के मुताबिक, डायरेक्टर ने इरफ़ान को अगले दिन शूट करने की सलाह दी थी. मगर इरफान नहीं माने.

Advertisement
post-main-image
'संडे' को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.

Arshad Warsi ने Irrfan Khan के साथ Krazzy 4, Chocolate और Sunday जैसी फिल्मों में काम किया था. तीनों फिल्मों में उनकी जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आई. हाल ही में अरशद द लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए हुए थे. यहां उन्होंने इरफ़ान को याद किया. साथ ही उस घटना का ज़िक्र भी किया जहां शूटिंग के दौरान अरशद ने उन्हें खूब शराब पिला दी थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इरफ़ान का ज़िक्र होने पर अरशद कहते हैं,

"वो बहुत प्यारा इंसान है. मैं उसे मिस करता हूं और बहुत मिस करता हूं. एक ऊपर-ऊपर की बात होती है कि आप किसी को मिस करते हैं. दूसरा वो, जहां आप किसी को वाकई बहुत पसंद करते हैं."

Advertisement

अरशद ने ‘चॉकलेट’ से जुड़ी एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा,

"लंदन में थे हमलोग. वहां बहुत ज्यादा ठंड थी. जिस इलाके में थे हमलोग, वहां एक बड़े गड्ढे जैसा था. अब वहां हवा के कारण इतनी ठंड हो रही थी की हम बात नहीं कर पा रहे थे. डायलॉग्स ही नहीं बोल पा रहे थे. इरफ़ान के पास एक बोतल वाइन थी. हर शॉट के बाद एक घूंट लेते, थोड़ी गर्मी आती और डायलॉग बोलते थे. कुछ ऐसा ही चल रहा था. मैं पीता था जैक डेनियल्स. उसमें गर्मी बहुत है, तो मेरे डायलॉग अच्छे जा रहे थे. मैं शॉट से पहले एक घूंट लेता और डायलॉग बोल जाता था. फिर जैसे ही उसकी गर्मी चली जाती, मैं कांपने लग जाता था."

अरशद आगे बताते हैं,

Advertisement

"मैंने इरफ़ान से कहा कि इरफ़ान, उस वाइन से कुछ नहीं होगा. आप ये जैक डेनियल्स पी लो. उसने एक ली, दो ली. उसे इतना मज़ा आया कि उसने ज़रूरत से ज्यादा पी ली. अब उससे एक्टिंग ही नहीं हो रही है. लेकिन अंदर का जुनून है, जो जा ही नहीं रहा है."

अरशद बताते हैं कि इरफ़ान के सारे डायलॉग्स गलत हो रहे थे. मगर वो ये सोचकर अड़े हुए थे कि उनसे गलती कैसे हो सकती है. डायरेक्टर ने उन्हें अगले दिन शूट करने की सलाह दी, तो उन्होंने ऐसा करने से भी मना कर दिया था. अरशद के मुताबिक, उस रात इरफ़ान पर नशे का ऐसा असर हुआ कि वो गिर-पड़कर अपने डायलॉग बोल रहे थे. फिर अगले दिन जब उन्हें होश आया तो वो सीधे अरशद के पास आकर बोले- "अरशद भाई, आपने तो बैंड बजा दी मेरी."

अरशद ने बताया कि इरफ़ान अपने आर्ट को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट थे. 'संडे' के दौरान वो पहले ही दिन अरशद के पास आए और उनसे कहा-"अरशद भाई, कॉमेडी नहीं होती मुझसे. आप बताओ क्या करना है?" अरशद बताते हैं कि इरफ़ान एक शानदार एक्टर हैं, ये सबको पता है. मगर उनका किसी दूसरे एक्टर के पास आना और ऐसा कहना, बड़ी बात है. अरशद के मुताबिक, उन्होंने पूरी फिल्म में इरफ़ान को गाइड किया था. इरफ़ान भी बगैर किसी ईगो के सब कुछ खुशी-खुशी करते रहे थे.  

वीडियो: 'शाहरुख खान को खुद को बेचना आता है...' अरशद वारसी ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement