अभिनेत्री करीना कपूर ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पहला बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें करीना कपूर ने लोगों और मीडिया से मिले समर्थन का आभार जताया है. साथ ही अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को परेशान ना किया जाए और फिजूल की अटकलबाजी ना लगाई जाए.
सैफ अली खान पर अटैक के बाद करीना कपूर का पहला बयान
15-16 जनवरी की दरम्यानी रात चाकू लेकर घुसे एक शख्स ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया. इस हमले में सैफ को छह जगह चोटें आई हैं. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सर्जरी होने के बाद अब अभिनेता को ‘खतरे से बाहर’ बताया जा रहा है.
.webp?width=360)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15-16 जनवरी की दरम्यानी रात चाकू लेकर घुसे एक शख्स ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया. इस हमले में सैफ को छह जगह चोटें आई हैं. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सर्जरी होने के बाद अब अभिनेता को ‘खतरे से बाहर’ बताया जा रहा है.
देर शाम को सैफ अली खान की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी बयान जारी किया. इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में उन्होंने लिखा,
"यह हमारे परिवार के लिए एक बेहद चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अब भी उन घटनाओं को समझने और स्वीकारने की कोशिश कर रहे हैं जो हमारे साथ घटी हैं. मैं मीडिया और पैपराजी से विनम्र निवेदन करती हूं कि कृपया किसी तरह की अटकलें लगाने और लगातार कवरेज करने से बचें.
हालांकि हम आपकी चिंता और समर्थन की सराहना करते हैं, लेकिन लगातार हो रही यह निगरानी न केवल हमारे लिए भारी है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती है. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि हमारे निजी जीवन की सीमाओं का सम्मान करें और हमें इस कठिन समय में ठीक होने और अपने परिवार के साथ संभलने का समय दें.
आपकी भावनाओं और सहयोग के लिए मैं पहले से ही धन्यवाद देती हूं."
इससे पहले सैफ अली खान पर अटैक करने वाले शख्स की एक तस्वीर सामने आई. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में ये शख्स सीढ़ियों से उतरता दिख रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान के घर पर चोरी और हमला करने वाला शख्स हिस्ट्रीशीटर हो सकता है. पुलिस का मानना है कि कोई शातिर और पुराना आरोपी ही ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है.
वीडियो: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, बांद्रा के घर और पटौदी पैलेस की पूरी कहानी!