The Lallantop

अपनी फूहड़ मिमिक्री पर भड़के करण जौहर, बोले - "25 साल के काम के बाद भी ऐसा तिरस्कार हो रहा है"

Karan Johar ने लिखा कि वो अपनी मिमिक्री देखकर बहुत दुखी है. बाद में कॉमेडियन Kettan Singh ने उनसे माफी भी मांगी.

Advertisement
post-main-image
एकता कपूर ने भी करण जौहर को सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की.

Karan Johar ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. उसके लंबे-चौड़े कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वो एक कॉमेडियन की मिमिक्री से नाराज़ हैं. टीवी पर ऐसा काम देखकर उन्हें बहुत ठेस पहुंची. सोनी टीवी पर एक कॉमेडी शो शुरू है. उसका नाम Madness Machayenge – India Ko Hasayenge है. शो के एक सेगमेंट में कॉमेडियन Kettan Singh ने करण जौहर की मिमिक्री की. दिखाया गया कि ‘कॉफी विद करण’ की तर्ज़ पर उन्होंने ‘टॉफी विद चूरण’ नाम का शो शुरू किया. वहां वो अपने मेहमानों को बुलाते हैं. सोनी ने इस हिस्से से एक क्लिप काटकर टीवी और सोशल मीडिया पर चलाई. करण यही देखकर भड़क पड़े. 

Advertisement

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,    

Advertisement

मैं अपनी मां के साथ बैठकर टेलीविज़न देख रहा था और तभी एक सम्मानजनक चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा. एक कॉमिक बहुत बुरी तरह से मुझे मिमिक कर रहे थे. मैं ट्रोल और बेनाम लोगों से ऐसी उम्मीद रखता हूं. लेकिन जब आपकी अपनी ही इंडस्ट्री किसी ऐसे इंसान का तिरस्कार कर सकती है जो बीते 25 सालों से बिज़नेस में है, तो ये आज के ज़माने के बारे में बहुत कुछ कह देता है. मुझे इस पर गुस्सा नहीं आता. मैं बस ये देखकर दुखी हूं.

karan johar

एकता कपूर ने करण जौहर की स्टोरी को शेयर किया. उनके सपोर्ट में लिखा,

ऐसा कितनी ही बार हुआ है. शोज़ में भद्दा ह्यूमर होता है. और यहां तक की अवॉर्ड फंक्शन में भी. और फिर वो आपसे ये फंक्शन अटेंड करने की उम्मीद भी रखते हैं. करण, प्लीज़ इन लोगों से कहिए कि आपकी एक क्लासिक फिल्म की नकल कर के दिखाएं. 

Advertisement
ekta kapoor

मामला इतना बढ़ने के बाद केतन सिंह ने अपने एक्ट पर माफी मांगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक केतन ने कहा, 

मैं करण सर से माफी मांगना चाहूंगा. सबसे पहली बात तो ये कि मैं जो भी एक्ट करता हूं, वो इसलिए है क्योंकि मैं ‘कॉफी’ शो पर करण जौहर को बहुत देखता हूं. मैं उनके काम का मुरीद हूं. मैंने उनकी पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पांच से छह बार देखी है. मैंने उनके काम और उनके शो का बहुत बड़ा फैन हूं. अगर मेरे काम से उन्हें ठेस पहुंची है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं. मैं बस दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता था लेकिन उस दौरान अगर मैंने कुछ ज़्यादा कर दिया, तो मैं उन्हें सॉरी कहना चाहूंगा. 

बाकी करण जौहर के काम की बात करें तो बतौर डायरेक्टर उनकी आखिरी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ थी. बाकी बतौर प्रोड्यूसर वो सलमान खान के साथ ‘द बुल’ नाम की फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. 
        
 

वीडियो: 'द बुल' में काम नहीं करेंगे सलमान खान! उड़ती अफवाह पर करण जौहर की टीम ने क्या बताया?

Advertisement