नया साल शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के न्यू ईयर विशेज़ से भरा हुआ है. इस बीच करण जौहर ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. लोगों को नए साल की मुबारकबाद दी. लेकिन सिर्फ नया साल विश नहीं किया. बल्कि नफरती चिंटूओं के नाम भी संदेश भेजा. करण की स्टोरी में लिखा था,
क्या करण जौहर ने न्यू ईयर विश के बहाने बॉलीवुड से नफरत करने वालों को जवाब दिया है?
उन्होंने लिखा कि हमें किसी वजह से मिडल फिंगर दिखाई गई.

अगर आप खुद में कोई नयापन नहीं ला पाते तो नए साल का कोई मतलब नहीं. खुद में सुधार लाइए, अपने आप को रिफ्रेश कीजिए, नई एनर्जी लाइए. अपने अंदर एक ज़हर को बाहर निकाल फेंकिए और खाली हुई जगह को सही चीज़ से भरिए.
2022 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं दिखी. आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ नहीं चली. अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ से लेकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ तक को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला. चुनिंदा फिल्में ही रहीं जो सिनेमाघरों में लोगों को भर पाईं. इस सब के बीच सोशल मीडिया पर भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर नकारात्मकता दिखी. हर छोटी बात पर बॉयकॉट के ट्रेंड चलने लगते. भावनाएं आहत होने लगती. बीते साल अधिकांश हिंदी फिल्मों के न चलने की प्रमुख वजह ये रही कि वो कोरोना से पहले की फिल्में थीं. पैंडेमिक की वजह से उनकी रिलीज़ अटक गई थी. 2022 में जब ये रिलीज़ हुईं तो ऑडियंस का टेस्ट बदल चुका था.
फिल्में न चलने पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और उससे जुड़े लोगों को ट्रोल किया जाता. करण ने अपनी स्टोरी में आगे इसके बारे में लिखा,
कोई पिछली मत दोहराइए, नई गलतियां कीजिए. जहां तक किसी भी तरह की नकारात्मकता की बात है, तो हमें एक वजह से मिडल फिंगर दिखाया गया. काश 2023 आपका सबसे अच्छा दोस्त हो.
मिडल फिंगर किसी को गाली देने का एक एक्सप्रेशन है. 2022 भले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए जैसा भी रहा हो, लेकिन 2023 के लाइनअप को देखकर लग रहा है कि सिनेमा पर बड़ी वापसी होने वाली है. शाहरुख की ‘पठान’, जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्में आ रही हैं. सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ रिलीज़ होने वाली हैं. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी इसी साल आ रही है. साथ ही बतौर निर्देशक, करण जौहर भी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ नाम की फिल्म से वापसी कर रहे हैं. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेन्द्र और शबाना आज़मी जैसे एक्टर्स इस फिल्म से जुड़े हैं.
वीडियो: करण जौहर ने बताया, 'कॉफी विद करण' के गिफ्ट हैम्पर में क्या-क्या होता है?