The Lallantop

एस एस राजामौली की फिल्म्स में लॉजिक नहीं होता-करण जौहर

उन्होंने कहा, "एनिमल, गदर, RRR में लॉजिक नहीं, कन्विक्शन था."

post-main-image
करण ने कहा, "फिल्मों में कन्विक्शन सबसे ज्यादा ज़रूरी है"

Kriti Sanon 'तेरे इश्क में' का शूट शुरू किया, Sanam Teri Kasam 2 अनाउंस कर डायरेक्टर्स फंस गए?, Karan Johar ने S S Rajamouli की फिल्म्स के लिए क्या कहा?, Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

# कृति सेनन ने 'तेरे इश्क में' का शूट शुरू किया

कृति सेनन ने अपनी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' का शूट शुरू कर दिया है. वो आजकल दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में कृति के अपोज़िट धनुष हैं. शूट से कुछ फोटोज़ लीक हुई हैं, जिससे पता चला कि अभी फिल्म की क्रू दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स यानी SRCC में शूट कर रही है. फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

# प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'ज़िद्दी गर्ल्स' का ट्रेलर आया

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'ज़िद्दी गर्ल्स' का ट्रेलर आ गया है. सीरीज़ में जेन ज़ी लड़कियों की कहानी दिखाई जाएगी. जो दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ती हैं. इसे 27 फरवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. सीरीज़ को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है.

# कॉमेडी फिल्म 'सरकारी बच्चा' का ट्रेलर रिलीज़

कॉमेडी फिल्म 'सरकारी बच्चा' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में रुसलान मुमताज़, आन्या तिवारी, ब्रिजेंद्र काला, एहसान खान लीड रोल्स में हैं. फिल्म को सूर्यकांत त्यागी और दानिश सिद्दीकी ने मिल कर डायरेक्ट किया है.

# 'सनम तेरी कसम 2' अनाउंस कर डायरेक्टर्स फंस गए?

कुछ दिनों पहले हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज़ हुई है. ऐसे में फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी राधिका राव और विनय सपरू ने एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने इस फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया. अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इस पर बात की है. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि राधिका और विनय ने बिना उनकी जानकारी के सीक्वल अनाउंस कर दिया. दीपक ने आगे कहा, "चूंकि मैं फिल्म का प्रोड्यूसर हूं, इसलिए 'सनम तेरी कसम' की IP मेरे पास है. इसलिए सीक्वल, प्रीक्वल या रीमेक बनाने का अधिकार मेरे पास है".

# "एस एस राजामौली की फिल्म्स में लॉजिक नहीं होता"

हाल ही में करण जौहर ने कोमल नाहटा को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने फिल्मों के लॉजिक पर बात की. करण ने कहा, "फिल्मों में कन्विक्शन सबसे ज्यादा ज़रूरी है. अगर आप बड़े फिल्मेकर्स की जर्नी देखेंगे, तो आपको उनकी फिल्मों में कन्विक्शन दिखाई देगा." आगे उन्होंने कहा, " आप राजामौली सर की फिल्में ही देख लो, उनमें लॉजिक कहां होता है. सिर्फ कन्विक्शन होता है और इसीलिए ऑडियंस उस कहानी पर विश्वास कर पाती है."

# गजराज राव की 'दुपहिया' की रिलीज़ डेट आई

गजराव राव, रेणुका शहाणे और स्पर्श श्रीवास्तव की वेब सीरीज़ 'दुपहिया' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 7 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ये एक ऐसे गांव की कहानी है, जहां 25 साल से कोई क्राइम नहीं हुआ है. सीरीज़ को सोनम नायर ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: जब शाहरुख खान, सलमान खान ने राकेश रोशन के कमरे के बाहर चला दी थी गोली, ये किस्सा सुन कर हंसेंगे