Vishnu Manchu की फिल्म Kannappa का बज़ कई दिनों से बन रहा था. जब से ये फिल्म अनाउंस हुई थी तभी से इसकी कास्टिंग को लेकर खबरें चल रही थीं. बताया जा रहा था कि पिक्चर में तीन बड़े स्टार्स एक साथ दिखाई दे सकते हैं. अब फाइनली इस बड़े बजट की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म का टीज़र आ गया है. जिसमें Prabhas, Akshay Kumar और Mohanlal साथ दिख रहे हैं. इन तीन बड़े स्टार्स की झलक देखकर ही जनता फिल्म के लिए कतई उत्साहित है.
'कन्नप्पा' के टीज़र में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल को देख बांछें खिल जाएंगी
Kannappa के टीज़र में Prabhas, Akshay Kumar और Mohanlal को लेकर मेकर्स ने तगड़ा दिमाग लगाया है.


बीते कुछ सालों से फिल्मों में कैमियो का फैशन सा चल गया है. हर फिल्म में किसी ना किसी स्टार का कैमियो मिल ही जाता है. इसी राह पर डायरेक्टर Mukhesh Kumar Singh भी निकले हैं. तभी तो 'कन्नप्पा' में अक्षय, मोहनलाल और प्रभास तीनों का ही स्पेशल अपीरियंस होने वाला है. अक्षय जहां भगवान शिव के रोल में दिखाई देंगे. वहीं काजल अग्रवाल पिक्चर में पार्वती के रोल में नज़र आएंगी. एक मिनट 24 सेकेंड के इस टीज़र में मोहनलाल 'किरात' नाम का किरदार निभा रहे हैं. जिन्हें वन-नायक भी कहा जाता है.
वहीं टीज़र के अंत में कुछ सेंकेंड्स के लिए प्रभास भी दिखाई देते हैं. जो मूवी में रुद्र के रोल में नज़र आएंगे. प्रभास पहली बार कोई हिस्टोरिकल रोल निभाने जा रहे हैं. उनके इस लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है. इन तीनों स्टार्स के कैमियो की वजह से पिक्चर को हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल चारों पट्टी के दर्शक देखना चाहेंगे.
हालांकि फिल्म के ब्लॉकबस्टर या हिट होने की गारंटी उस पिक्चर के कैमियो पर निर्भर नहीं करती. इसका उदाहरण हमने पिछले साल आई एटली और वरुण धवन की 'बेबी जॉन' में देखा था. जिसके एक सीन में सलमान खान दिखाई दिए थे. वो एक मैसिव फाइट सीक्वेंस था. टीज़र-ट्रेलर के समय सलमान के लुक और उनके सीक्वेंस को लेकर खूब बातें हुईं. मगर जब पिक्चर रिलीज़ हुई तो बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि प्रभास, मोहनलाल और अक्षय के कैमियो की वजह से पिक्चर हिट हो ही जाएगी.
बाकी बतौर दर्शक हमें अभी टीज़र के आधार पर पिक्चर को जज नहीं करना चाहिए. फुल ट्रेलर का इंतज़ार करना चाहिए. जिससे फिल्म की कहानी भी खुलकर पता चलेगी और एक्टर्स के किरदारों को लेकर भी चीज़ें साफ हो जाएगी.
कुछ दिनों पहले विष्णु मांचु ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' को इंटरव्यू में बताया था कि जब मेकर्स ये फिल्म लेकर प्रभास और मोहनलाल के पास पहुंचे तो दोनों ने ही पिक्चर के लिए फीस लेने से मना कर दिया. दोनों को ही स्क्रिप्ट पसंद आई और वो शूट के लिए राज़ी हो गए. कुछ समय पहले इसी फिल्म से प्रभास की एक तस्वीर लीक हो गई थी.जिसके बाद मेकर्स ने इस फोटो को लीक करने वालों के खिलाफ 05 लाख का इनाम भी रखा था. मेकर्स ने अनाउंस किया था कि वो इस तस्वीर के ओरिजनल सोर्स, यानी जिसने भी इस फोटो को लीक किया है और शेयर किया है, उसका नाम बताने वाले या उस तक पहुंचाने वाले को 05 लाख रुपये देंगे.
ख़ैर, कहानी की बात करें तो 'कन्नप्पा' तमिल और तेलुगु लोककथाओं में बहुत प्रसिद्ध हैं. उन्हें शिव का भक्त भी कहा जाता है. इसी पर आधारित है फिल्म 'कन्नप्पा'. अब ये फिल्म लोगों को कैसी लगती है ये तो 25 अप्रैल 2025 के बाद ही पता चलेगा, जब ये थिएटर में रिलीज़ होगी. रही बात अक्षय, प्रभास और मोहनलाल के वर्कफ्रंट की तो तीनों का ही ये साल काफी बिज़ी है.
प्रभास, 'द राजा साब', 'स्पिरिट', 'फौजी' और 'कल्कि पार्ट 2' में व्यस्त रहेंगे. अक्षय कुमार की भी 'केसरी 2', 'भूत बंगला', 'हेरा-फेरी 3', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' और 'भागम भाग 2' आने वाली है.और मोहनलाल ने रिसेंटली 'दृश्यम 3' अनाउंस की है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'स्पिरिट' के लिए प्रभास को संदीप रेड्डी वांगा ने दिए स्ट्रिक्ट इंस्ट्रक्शंस












.webp)


.webp)


