The Lallantop

'कंगुवा' के खराब साउंड डिज़ाइन पर प्रोड्यूसर ने जो कहा, सुनकर गुस्सा आएगा

देशभर के कई थिएटर्स मालिकों ने बताया था कि Suriya की Kanguva देखने आए दर्शक, इंटरवल में उनसे झगड़ा कर रहे हैं. स्पीकर का साउंड कम करने को कह रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' के लाउड म्यूज़िक को लेकर बहुत शिकायतें आ रही थीं.

Suriya और Bobby Deol की फिल्म Kanguva रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म अच्छी है या बुरी, इससे ज़्यादा बात 'कंगुवा' के खराब साउंड डिज़ाइन की हो रही है. थिएटर्स से फिल्म देखकर निकली जनता पिक्चर और कास्ट के बारे में कम, इसके लाउड साउंड पर ज़्यादा बात कर रही है. देशभर के कई थिएटर मालिकों का कहना है कि दर्शक इस लाउड म्यूज़िक के लिए उन्हें ज़िम्मेदार मान रहे हैं. अब फाइनली 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर्स की तरफ से इन शिकायतों पर सफाई दी गई है.

Advertisement

'कंगुवा' के प्रोड्यूसर Gnanavel Raja (नाना वेल राजा) ने जनता और थिएटर मालिकों की इन शिकायतों पर कान दिया है. उन्होंने एक्सीबिटर्स से मुलाकात की है और उनसे कहा है कि वो कुछ समय के लिए अपने सिनेमा के स्पीकर्स का वैल्यूम थोड़ा सा घटा दें. उन्होंने ये भी क्लियर किया कि ये कम्पोज़र देवी श्री प्रसाद की गलती नहीं है. पिंकविला के मुताबिक नाना वेल ने एक मीडिया इंटरैक्शन में कहा,

''हमने सारे एक्सीबिटर्स से बात की है और उनसे विनती की है कि वो अपने-अपने थिएटर्स के वॉल्यूम को दो प्वॉइंट नीचे कर लें. ताकि फिल्म के साउंड को लेकर कोई नेगेटिव फीडबैक ना उठाए. वैसे इसमें कम्पोज़र देवी प्रसाद की गलती नहीं है. फिल्म का साउंड मिक्सिंग की वजह से लाउड हो गया है. जल्द ही इसे करेक्ट करके वापिस से प्रिंट भेजे जाएंगे.''

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें फिल्म के सिर्फ शुरुआती 20 मिनट को लेकर नेगेटिव फीडबैक्स मिल रहे हैं. नाना वेल राजा ने कहा,

''शुरुआती 20 मिनट के अलावा हमें पूरी फिल्म को लेकर कोई भी नेगेटिव फीडबैक नहीं मिल रहे हैं.''

प्रोड्यूसर्स का तो नहीं पता लेकिन क्रिटिक्स ने इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ नहीं दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म को खराब ही बता रहे हैं. कितने ही लोगों की शिकायत है कि मूवी में बॉबी देओल और दिशा पाटनी को बस ऐसे ही रख लिया गया है. उनका कोई मज़बूत रोल ही नहीं हैं. कहानी को लेकर भी बहुत से लोगों ने शिकायत की है. तभी तो पिक्चर की कमाई में दूसरे दिन ही करीब 70 प्रतिशत की कमी आ गई है.

Advertisement

24 करोड़ रुपये के आस-पास की ओपनिंग पाने वाली फिल्म ने पहले दिन सिर्फ सिंगल डिजिट में पैसे कमाए हैं. ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कंगुवा' ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 09 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 33 करोड़ के आस-पास का हो गया है. दूसरे दिन कमाई में गिरावट की वजह फिल्म का नेगेटिव रिव्यू भी है. वहीं इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 58 करोड़ रुपये रहा है.

हमने भी 'कंगुवा' का रिव्यू किया है. आप उसे हमारे चैनल पर देख सकते हैं. आपने अगर 'कंगुवा' देखी हो तो हमें बताएं आपको ये फिल्म कैसी लगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सूर्या-बॉबी देओल की 'कंगुवा' की रिलीज़ में कानूनी पेंच फंसा, एडवांस बुकिंग शुरू

Advertisement