Kamal Haasan की Indian 2, 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. अनुमान लगाया गया था कि पिक्चर सुपरहिट होगी. कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डालेगी. झामफाड़ कमाई करेगी. मगर अफसोस, ऐसा हो ना सका. शंकर के डायरेक्शन में बनी इस पैन इंडिया फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया. कमल हासन भी जनता को थिएटर की तरफ खींचने में सफल नहीं हो पाए. लिहाज़ा मूवी ने इंडिया में सिर्फ 81 करोड़ का कलेक्शन किया. अब खबर है कि फिल्म की ऐसी हालत देख नेटफ्लिक्स ने 'इंडियन 2' के मेकर्स के साथ की हुई डील में बदलाव कर डाला. जिससे मेकर्स को करोड़ों का घाटा हो गया है.
नेटफ्लिक्स ने 'इंडियन 2' संग डील तोड़ी , मेकर्स को 50 करोड़ का झटका!
Netflix ने अनाउंस किया की 09 अगस्त से Kamal Haasan की Indian 2 नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी. मगर इसमें एक ट्विस्ट है...
.webp?width=360)
नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया की 09 अगस्त से 'इंडियन 2' नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी. इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा भाषा में रिलीज़ किया जाएगा. तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'इंडियन 2' के बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने से पहले नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल राइट्स के लिए 120 करोड़ रुपए की डील की थी. यानी 'इंडियन 2' को हर भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना था. मगर फिल्म के रिस्पॉन्स को देखकर नेटफ्लिक्स ने डील में बदलाव कर दिया.
तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने 'इंडियन 2' के मेकर्स से 120 करोड़ के बजाय सिर्फ 50 करोड़ में डील फाइनल करने का प्रस्ताव रखा. मगर मेकर्स ने फाइनली फिल्म के तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा भाषा के राइट्स 70 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स को बेचे. जिससे उन्हें करीब-करीब 50 करोड़ का नुकसान हो गया.
हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि 'इंडियन 2' के हिंदी राइट्स किसे बेचे गए हैं. मेकर्स पहले से ही काफी घाटे में हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स की तरफ से उन्हें ये तगड़ा झटका लगा है. अब देखना होगा 'इंडियन 2' के हिंदी वर्जन को कौन सा डिजिटल प्लेटफॉर्म खरीदता है. 'इंडियन 2' को मिले इस रिस्पॉन्स का असर 'इंडियन 3' पर भी पड़ेगा.
ख़ैर, 'इंडियन 2' साल 1996 में आई 'इंडियन' की सीक्वल है. मेकर्स को लगा था कि फिल्म पहले ही दिन से पर्दा फाड़ देगी. हिंदी भाषी जनता इसे Hindustani के नाम से जानती है. पहले पार्ट की तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है. जनता की सीक्वल से भी उम्मीद बंधी हुई थी. लेकिन फिल्म की रिलीज़ के बाद उसकी लगातार आलोचना हो रही है. हमने 'इंडियन 2' का रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारे यू-ट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: कमल हासन की 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर पिटी, पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की फिर कहां बिगड़ी बात?