Nag Ashwin की फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म पहले ही दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. साथ ही इसने इंडिया में 600 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. Prabhas के चलते फिल्म को तेलुगु बेल्ट से बहुत मज़बूत सपोर्ट मिल रहा है मगर ऐसा नहीं है कि फिल्म सिर्फ वहीं से कमा रही है. हिंदी भाषी बेल्ट में भी ‘कल्कि’ को कोई कॉम्पीटिशन नहीं मिल रहा है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 250 करोड़ की कमाई कर ली है. रिलीज़ के बाद से लगातार नाग अश्विन इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू की क्लिप वायरल भी हो रही है, जहां वो Shah Rukh Khan के बारे में बात कर रहे हैं.
'कल्कि' के डायरेक्टर ने बताया शाहरुख के साथ कैसी फिल्म बनाना चाहते हैं
Nag Ashwin ने बताया कि वो Shah Rukh Khan के अलावा Allu Arjun और Alia Bhatt के साथ कैसी फिल्में बनाना चाहेंगे.


IWM Buzz से बातचीत के दौरान नाग को कुछ एक्टर्स के नाम दिए गए. उनसे पूछा गया कि इन एक्टर्स के साथ आप कैसी फिल्म बनाएंगे. शाहरुख का नाम आने पर नाग का जवाब था,
उनके साथ बहुत तरह की फिल्में करना चाहूंगा. उनके साथ ऐसी फिल्म करना चाहूंगा जहां किरदारों की पूरी ज़िंदगी की कहानी दिखाई जा सके, जैसे बचपन से बुढ़ापे तक की कहानी. मैं उन्हें जवानी में और फिर बूढ़ा होते हुए देखना चाहूंगा. वो 'वीर ज़ारा' नहीं होगी.
इसी क्रम में नाग अश्विन ने कहा कि वो आलिया भट्ट के साथ एक हॉरर मूवी और अल्लू अर्जुन के साथ एक ट्रैवल मूवी बनाना चाहेंगे. हाल ही में ‘कल्कि’ के मेकर्स ने नाग अश्विन और अमिताभ बच्चन की बातचीत का वीडियो भी रिलीज़ किया था. अमिताभ ने फिल्म में अश्वत्थामा का रोल किया था. वो नाग से पूछते हैं कि क्या सोचकर ये कहानी लिखी थी. उस वक्त दिमाग में क्या चल रहा था. नाग का जवाब था,
सर, अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा था कि ये मेरी आखिरी फिल्मों में से एक होगी. ये मेरी रिटायरमेंट फिल्म होने वाली थी. शुरुआत में मेरे पास एक छोटी कहानी थी. वो इतनी ऐम्बिशियस नहीं थी. 'महानती' के कुछ महीनों बाद मुझे चिरंजीवी और महाभारत से जुड़े आर्टिकल मिले. मैंने कुछ आर्टिकल देखे जहां लिखा था कि बॉलीवुड के कुछ प्रोडक्शन हाउस रामायण और महाभारत पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. तब तक मेरे पास एक छोटी कहानी तैयार थी. मैंने सोचा कि इस कहानी को बाहर निकालने की ज़रूरत है. अगले कुछ हफ्तों तक मैं उस कहानी के साथ रहा. मुझे नहीं लगता कि पहले नरेशन के दौरान स्वप्ना, प्रियंका या मुझे पता था कि हम क्या बनाने जा रहे हैं.
बता दें कि ‘कल्कि’ का दूसरा पार्ट भी आएगा. बस मेकर्स ने अभी उसे लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया है.
वीडियो: 'कल्कि 2898 AD रिटायरमेंट फिल्म होने वाली थी', डायरेक्टर नाग अश्विन ने और क्या-क्या बताया?