The Lallantop

'कल्कि' के सीक्वल में श्रीकृष्ण का रोल करेंगे महेश बाबू?

Kalki 2898 AD के फर्स्ट हाफ को स्लो बोलने वालों को भी Nag Ashwin ने जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
कल्कि 2898 AD को इस साल का अभी तक का सबसे ज़्यादा फुटफॉल मिला है.

Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर भयंकर कमाई कर रही है. लोगों को फिल्म की कहानी से लेकर इसका वीएफएक्स और एक्टर्स की एक्टिंग पसंद आ रही है. जहां कुछ लोग इसके लास्ट फाइटिंग सीक्वेंस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसके फर्स्ट हाफ को स्लो बता रहे हैं. उन्हीं लोगों को अब डायरेक्टर नाग अश्विन ने जवाब दिया है.

Advertisement

'कल्कि' नाग अश्विन के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई. इसी पर बात करते हुए नाग ने कहा,

''इस तरह की फिल्म हमारी कल्पनाओं से परे थी. ये बेहद महत्वकांक्षी फिल्म थी. बहुत कुछ दांव पर लगा था. कई मेकर्स इस साइंस-फिक्शन फिल्म के रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रहे थे. अगर ये फिल्म नहीं चलती तो इसके लिए कई और दरवाज़े सालों के लिए बंद हो जाते.''

Advertisement

जब उनसे फिल्म के फर्स्ट हाफ को मिले रिस्पॉन्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

''ये यूनिवर्सल रिस्पॉन्स रहा. लोगों को इसका फर्स्ट हाफ स्लो ही लगा. ये मान्य भी है. तीन घंटे की फिल्म में यदि लोगों को दो घंटे 54 मिनट की फिल्म पसंद आए तो मैं तो बस उसी के बारे में सोचूंगा.''

नाग अश्विन ने फिल्म में दिखाए गए श्रीकृष्ण के किरदार पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या 'कल्कि' के सीक्वल में महेश बाबू श्रीकृष्ण का रोल करेंगे, तो नाग बोले,

Advertisement

''बस इसी वजह से मैं कृष्णा को फिल्म में इस तरह दिखाना चाहता था. मुझे पूरा यकीन था कि श्रीकृष्ण को हमें किसी शैडो या छाया में ही दिखाना है. उनके किरदार को कोई चेहरा या आकार नहीं देना. क्योंकि एक बार ऐसा हो जाता है तो आप उस किरदार को मानवीय बना देते हैं. हम उस किरदार का ह्यूमनाइज़ करना चाहते हैं. जबकि ऐसा करना ठीक नहीं.''

हालांकि 'कल्कि' में श्रीकृष्ण का ये किरदार निभाया है तमिल एक्टर कृष्णकुमार ने. 'कल्कि' की रिलीज़ के बाद कृष्णकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से कृष्ण वाले वायरल सीन की तस्वीर डाली थी. और लिखा की इस रोल के लिए वो मेकर्स को शुक्रिया कहते हैं. अब इसके सीक्वल में क्या श्रीकृष्ण के किरदार को फोकस में लाया जाता है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. 

वीडियो: प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनी, ऋतिक की फाइटर को पीछे छोड़ा

Advertisement