The Lallantop

'रामायण' वाली कंपनी के शेयर्स में 54% उछले, रणबीर को मिलेंगे साढ़े 12 लाख से अधिक शेयर

कंपनी ने खास इन्वेस्टर्स के लिए 46.27 करोड़ नए शेयर जारी करने का फैसला किया है.

Advertisement
post-main-image
प्राइम फोकस ने इस फंडरेजिंग का हिस्सा बनने के लिए 16 लोगों और कंपनियों को चुना है.

Ramayana की वजह से Namit Malhotra का भी नाम इन दिनों खूब चर्चा में है. वो उसी Prime Focus कंपनी के मालिक हैं, जो Ranbir Kapoor स्टारर 'रामायण' को प्रोड्यूस कर रही है. ये कंपनी 2006 से ही Indian Stock Exchange में लिस्टेड है. हफ्ते भर पहले मेकर्स ने अनाउंस किया था कि 03 जुलाई को ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक आएगा. बस तबसे इस कंपनी की बल्ले-बल्ले हो गई है. पिछले 6 दिनों में इसके स्टॉक प्राइस 54 परसेंट तक बढ़ गए. खबर है कि फिल्म के लीड एक्टर Ranbir Kapoor भी इसमें 12.50 लाख रुपए के शेयर्स खरीदने वाले हैं.

Advertisement

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट एक मुताबिक, प्राइम फोकस के शेयरों में हाल में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. बीते शुक्रवार को इसके शेयर प्राइस बढ़कर 175.70 रुपये तक पहुंच गए, जो अब तक की हाइएस्ट है. इसी वजह से कंपनी ने खास इन्वेस्टर्स के लिए 46.27 करोड़ नए शेयर जारी करने का फैसला किया है. इससे उसे 5552 करोड़ की बड़ी रकम मिलेगी. इस खबर के बाद से कंपनी शेयरों की कीमत लगातार बढ़ रही है. पिछले 6 दिनों में ही ये 54 परसेंट चढ़ गया है. मार्च 2025 में जो शेयर 85 रुपये का था, वो अब 107 परसेंट भारी है. यानी जिन लोगों ने पहले इसमें पैसा लगाया था, उन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिल गया है.

प्राइम फोकस ने इस फंडरेजिंग का हिस्सा बनने के लिए 16 लोगों और कंपनियों को चुना है. उन्हें ये शेयर प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए दिए जाएंगे. यानी डायरेक्ट, बिना पब्लिक ऑफर के. इन 16 में से एक नाम रणबीर कपूर का भी है. उन्हें कंपनी के टोटल शेयर्स का 0.16 परसेंट हिस्सा, यानी 12.50 लाख शेयर दिए जाएंगे. रणबीर को ये शेयर नॉन-प्रमोटर कैटेगरी में मिले हैं. यानी वो कंपनी के मालिकों या बोर्ड का हिस्सा नहीं. वो इससे सिर्फ एक बड़े निवेशक के तौर पर जुड़े हैं. इस फंडरेजिंग के जरिए कंपनी अपना बिज़नेस बढ़ाना चाहती है. साथ ही 'रामायण' सरीखे बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए मोटा पैसा जमा कर रही है.

Advertisement

‘रामायण’ को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. पहली फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा था. मगर दोनों पार्ट बनाने में 1600 करोड़ रुपए का खर्च बैठेगा. इसमें से 900 करोड़ 'रामायण पार्ट 1' और 700 करोड़ 'रामायण पार्ट 2' के लिए इस्तेमाल होगा. नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: 'रामायण' के टीजर में दिखे टाइटल कार्ड की तुलना लोग 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से कर रहे हैं

Advertisement
Advertisement