The Lallantop

"सलमान अच्छे इंसान हैं मगर..."- काजोल ने सलमान, शाहरुख और आमिर पर अब क्या बोल दिया?

काजोल ने बताया, तीनों खानों में बेहतर एक्टर कौन. साथ ही शाहरुख खान और अजय देवगन की राइवलरी पर भी बात की.

Advertisement
post-main-image
काजोल से पूछा गया कि तीनों खान्स में कौन सबसे अच्छा एक्टर है.

Kajol ने Salman Khan, Shah Rukh Khan और Aamir Khan, तीनों के साथ काम किया है. शाहरुख के साथ तो उनकी जोड़ी काफी हिट भी रही है. जबकि सलमान और आमिर से भी उनकी काफी अच्छी दोस्ती है. पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि आमिर और शाहरुख अच्छे एक्टर्स हैं. मगर सलमान खान के स्टारडम को कोई नहीं छू सकता. अब उन्होंने बताया कि इन तीनों खान में से कौन उनका सबसे अच्छा दोस्त है और कौन सबसे अच्छा एक्टर.

Advertisement

टाइम्स नाव के साथ इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि तीनों खानों में कौन सबसे अच्छा एक्टर है. इस पर काजोल ने कहा,

"एक एक्टर के तौर पर मैं कहूंगी कि शाहरुख और आमिर के बीच टॉस होगा. अपने करियर में उन्होंने एक्टर्स के रूप में खुद को कई बार परखा है. उन्होंने कई बेहतरीन चीजें ट्राय की और खुद को कई बार ट्रांसफॉर्म तक किया. इसमें वो सफल और असफल दोनों रहे."

Advertisement

ये पूछे जाने पर कि तीनों में उनका अच्छा दोस्त कौन है, इस पर काजोल ने कहा,

"आमिर और शाहरुख दोस्ती के लिहाज़ से काफी कूल इंसान हैं. सलमान कमाल के हैं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. वो आज भी सुपरस्टार हैं. वो मेरे अच्छे दोस्त हैं लेकिन मेरे ख्याल से मैं शाहरुख के ज्यादा करीब हूं."

इंटरव्यू में उनसे अजय देवगन और शाहरुख की राइवलरी पर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख से उनकी इस दोस्ती ने अजय को कभी इनसिक्योर भी किया है. जवाब में काजोल ने इस बात से साफ इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि ये सब बातें महज एक अफवाह हैं. आज तक कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि शाहरुख और अजय ऐसे दोस्त नहीं हैं, जो साथ में शराब पीते हों. मगर वो दोनों एक-दूसरे की बहुत इज़्जत करते हैं.

Advertisement

काजोल ने ये बातें अपनी लेटेस्ट फिल्म 'मां' के प्रमोशन के दौरान कही हैं. 'मां' शैतान यूनिवर्स में घटने वाली एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है. इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. जबकि जियो स्टूडियोज और अजय देवगन इसके प्रोड्यूसर्स हैं. काजोल के अलावा इसमें रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा ने भी काम किया है. फिल्म में आर माधवन के 'शैतान' फिल्म वाले किरदार का भी कैमियो है. ‘मां’ 27 जून को हिन्दी, तमिल, तेलुगु और बांग्ला में रिलीज हो चुकी है.

वीडियो: शाहरुख के मेट गाला वाले लुक पर काजोल ने क्या मजे लिये?

Advertisement