The Lallantop

अजय देवगन के निराले डांस स्टेप पर बोलीं काजोल, "वो इंडस्ट्री के बेस्ट डांसर हैं"

काजोल ने कहा कि अजय देवगन, फिल्म इंडस्ट्री के स्मार्ट डांसर्स में से एक हैं.

Advertisement
post-main-image
'सन ऑफ सरदार 2' का ये वायरल गाना अजय देवगन और मृणाल ठाकुर पर फिल्माया गया था.

Ajay Devgn जितना अपनी एक्टिंग के कारण चर्चा में रहते हैं, उतना ही अपने अनोखे डांस स्टेप्स के लिए भी न्यूज़ में रहते हैं. किसी डांस स्टेप में वो मुट्ठी बनाते हैं, तो किसी में उंगली उठाते हैं. मगर Son of Sardar 2 के एक गाने में उन्होंने केवल उंगलियों को हिलाया है. कहने की जरूरत नहीं कि इसे देखकर इंटरनेट ने मीम्स की बौछार कर दी. अजय के इस वाइरल डांस स्टेप पर अब Kajol ने भी रिएक्ट किया है.

Advertisement

दरअसल कुछ दिन पहले 'सन ऑफ सरदार 2' फिल्म से एक गाना लॉन्च हुआ था. नाम है-'पहला तू दूजा तू.' अजय और मृणाल ठाकुर पर फिल्माए गए इस गाने को जानी ने लिखा है. विशाल मिश्रा ने इसे अपनी आवाज दी है. बावजूद इसके ये अपने डांस स्टेप के कारण वायरल हुआ. गाने के बोल हैं-'पहला तू, दूजा तू, तीजा तू, चौथा तू.' यानी एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से कह रहा है कि मेरा पहला प्यार भी तुम हो और चौथा भी. कुलमिलाकर जो हो, वो तुम ही हो. मगर इस लाइन पर अजय देवगन, मृणाल के हाथ में हाथ डाल अपनी उंगलियों को नचाने लग जाते हैं. पहला बोलने पर एक उंगली, दूजा पर दो, तीजा पर तीन और चौथा पर चार उंगलियां बाहर निकलती हैं. 

जैसे ही ये गाना वायरल हुआ, इंटरनेट पर लोगों ने अपना माथा पीट लिया. गणेश आचार्य के डायरेक्शन में तैयार हुए इस अनोखे डांस स्टेप पर अब काजोल ने भी अपना रिएक्शन दिया है. मिस मालिनी चैनल से हुई बातचीत के दौरान उन्हें इसका वीडियो दिखाया गया. इसे देखकर काजोल ने कहा,

Advertisement

“जैसा कि मैंने कहा -'अजय हमारी फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट डांसर्स में से एक हैं.' अजय एकमात्र ऐसे इंसान हैं जो अपनी उंगलियों से नाच सकता है. पहले हुआ करता था कि हीरो चलकर आते थे. तो म्यूजिक उनके हिसाब से बनता था. अभी तो केवल उंगलियों से कर रहा है. एक, दो, तीन, चार. मेरे ख्याल से वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्मार्ट डांसरों में से एक है.”

ajay devgn
अजय देवगन के कुछ अनोखे डांस स्टेप्स.

ये पहला मौका नहीं है जब अजय इस तरह के डांस स्टेप्स के लिए चर्चा में आए हों. 'एक्शन जैक्सन' के 'धूम-धाम' गाने में भी वो वादियों के बीच उंगलियां हिला रहे थे. 'सन ऑफ सरदार' में तो उन्होंने सलमान खान, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'पों-पों' गाने पर सिर्फ मुंह फुलाया था. 'सिंघम' के टाइटल सॉन्ग में तो वो दोनों मुट्ठियों को आड़े-तिरछे कर नाच रहे थे. ये अलग बात है कि बाद में ये स्टेप्स काफी पॉपुलर हो गए. 

वीडियो: मल्टी स्टारर होगी अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2', विजय राज-रवि किशन जैसे 11 सॉलिड एक्टर्स!

Advertisement

Advertisement