The Lallantop

'देवरा' में जूनियर एनटीआर किस रोल में नज़र आएंगे, पता चल गया!

Jr. NTR अपनी फिल्म Devara की रिलीज़ के इंतज़ार में हैं. इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. लेकिन 'देवरा' में वो किस किरदार में नज़र आएंगे. इसका भेद खुल गया है.

Advertisement
post-main-image
'देवरा' में सैफ अली खान नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे.

Jr. NTR की पैन इंडिया फिल्म Devara रिलीज़ के लिए तैयार है. इसी फिल्म से जान्हवी कपूर अपना साउथ डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स आते रहते हैं. अब हाल ही में एक नया अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर रक्षक (Potector) के किरदार में दिखने वाले हैं. फिल्म में वो समुद्र किनारे बसे करीब 10 गांवों की रक्षा के लिए लोहा लेते नज़र आएंगे.  

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

123 तेलुगु डॉट कॉम में छपी खबरों के मुताबिक,  

" ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर समुद्र के किनारे बसे 10 गांवों के रक्षक के किरदार में नज़र आएंगे. इन गांवों में बहुत सारा ख़जाना है. करीब 10 हज़ार बंदूकों से लैस नकाबपोश लुटेरे इस खजाने को लूटने आएंगे. इन्हीं लूटेरों से जूनियर एनटीआर लोहा लेते दिखाई देंगे. फिल्म के पहले टीज़र में समुद्र खून से लाल दिखाई पड़ता है. माना जा रहा है कि ये खून इन्हीं लुटेरों के नरसंहार का है."

Advertisement

हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. मूवी ने रिलीज़ से पहले ही 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसके थिएट्रिकल राइट्स 250 बहुत महंगे बिके हैं. इस फिल्म का बजट ही 200 से 250 करोड़ रुपए था. ऐसे में देखा जाए तो फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपना पूरा का पूरा बजट रिकवर कर लिया है. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के हिंदी राइट्स, जिसे करण जौहर डिस्ट्रीब्यूट करेंगे, उसे 50 करोड़ रुपए में बेचा गया है. 

इसके अलावा तेलुगु में इसके थिएट्रिकल राइट्स 120 करोड़ के और तमिल, मलयालम, कन्नड़ा भाषा में इसके राइट्स 50 करोड़ रुपए के बिके हैं. सिर्फ यही नहीं 'देवरा' के ओवरसीज़  मार्केट में भी राइट्स बिके हैं. जिन्हें 27-30 करोड़ तक का बेचा गया है. कुल मिलाकर फिल्म ने प्री-रिलीज़ बिज़नेस में 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 

'देवरा: पार्ट 1' में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी अहम रोल में हैं. फिल्म को कोरताला सिवा ने डायरेक्ट किया है. म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज़ किया है. फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'देवरा' दो पार्ट में बनेगी. लेकिन दूसरा पार्ट कब तक आएगा, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

वीडियो: Jr. NTR की 'देवरा' रिलीज से पहले ही सुपर डुपर हिट!

Advertisement