The Lallantop

साउथ इंडस्ट्री में अस्त-व्यस्त तरीके से काम होता है - जूनियर एनटीआर

Jr. NTR ने अपनी फिल्म Devara Part 1 और War 2 पर भी बड़ा अपडेट दिया.

post-main-image
जूनियर एनटीआर ने 'वॉर 2' के सेट पर अयान मुखर्जी संग काम करने का एक्सपीरिएंस बताया.

Jr. NTR इस वक्त अपनी फिल्म Devara Part 1 के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी फिल्म के लिए उन्होंने Alia Bhatt के साथ एक क्रॉस प्रमोशनल इवेंट किया. जिसमें आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म Jigra के बारे में बात की. और जूनियर एनटीआर ने अपनी फिल्म 'देवरा पार्ट वन' और War 2 के बारे में. इसी इवेंट में उन्होंने साउथ सिनेमा के वर्क कल्चर को भी लेकर बहुत सी बातें बताईं.

'देवरा पार्ट वन' पैन इंडिया फिल्म है. जिसे मैसिव लेवल पर रिलीज़ किया जाना है. इसी के प्रमोशन के दौरान जूनियर एनटीआर ने कहा कि साउथ इंडस्ट्री में बड़े अस्त-व्यस्त तरीके से काम होता है. उन्होंने बताया कि कैसे 'वॉर 2' करने के बाद उन्हें पता चला कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के तरीके में बहुत फर्क होता है. इस इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने बताया,

''खुद को एक्सप्लोर करने के लिए बहुत ज़्यादा तैयारियों की ज़रूरत नहीं होती. साउथ इंडियन फिल्म्स के सेट पर हमेशा अस्त व्यस्त तरीके से चीज़ों को ऑर्गनाइज़्ड किया जाता है. जैसे अगर फिल्म के प्रिंट्स कल आने हैं तो टीम अभी भी आपका एक घंटा एक्सट्रा मांगेगी. क्योंकि उन्हें एडिट में कुछ चेंज़ेज़ करने होगें. घड़ी की सुईयां चल रही हैं, प्रिंट्स की डिलिवरी होनी है मगर आप अभी भी फिल्म पर काम कर रहे हैं.''

जूनियर एनटीआर ने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री फिल्म के लिए एक्च्युली वाली तैयारियां करने से चूक जाते है. ऐसे में एक्टर्स, इसी माहौल के बीच अपना बेस्ट देते हैं. जूनियर एनटीआर ने 'वॉर 2' पर काम करने के दौरान भी अपने एक्सपीरिएंस पर बात की. उन्होंने अयान मुखर्जी के काम करने के तरीके पर भी बोला. कहा,

''जब मैं 'वॉर 2' की शूटिंग कर रहा था, अयान को नहीं पता था क्या होने वाला है. क्योंकि वो चाह रहे थे कि मेरा किरदार मेरे अंदर से निकलकर आए. वो मुझे बता रहे थे कि ऐसे ही निकलकर आना है. मैंने उन्हें बताया कि मैं बहुत सहज हूं, सीन में कुछ ना कुछ तो आ ही जाएगा. मगर वो इस तरह से काम करने के आदि नहीं थे. उन्हें पहले से की गई सारी तैयारियां पसंद थी मगर मैं इसके बिल्कुल विपरीत था. हम तो अस्त-व्यस्त माहौल में भी बेस्ट देने वाले थे. फिर हमारे बीच आदित्य चोपड़ा सर आए उन्होंने फिर कहा कि नहीं ये ठीक है और हो जाएगा.''

ख़ैर, जूनियर एनटीआर, 'वॉर 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन भी होंगे. ये फिल्म यशराज यूनिवर्स के स्पाय यूनिवर्स की फिल्म है. जो अगले साल रिलीज़ होगी. उनकी फिल्म 'देवरा' 27 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. जिसमें जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी होने वाली है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: जूनियर एनटीआर और राम चरण की RRR ने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया