The Lallantop

Jr. NTR-प्रशांत नील 2000 लोगों के साथ शूट करेंगे 'ड्रैगन' का महा-सीन

Jr. NTR और Prashanth Neel की NTR31 के नाम को लेकर भी एक बड़ा हिंट मिला है.

Advertisement
post-main-image
जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' में दिखाई देने वाले हैं.

Jr. NTR और Prashanth Neel की NTR31 को लेकर बज़ बनना शुरू हो चुका है. एनटीआर और प्रशांत दोनों के ही करियर की ये कुछ बड़ी फिल्मों में से एक हैं. अब रिसेंटली फिल्म की शूटिंग और इसके कुछ सीन्स को लेकर अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि फिल्म के कुछ ग्रैंड सीन्स को रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया जाएगा. जिसकी तैयारियों में प्रोडक्शन ज़ोरो-शोरों से लगा हुआ है.

Advertisement

फिल्मी फोक्स की रिपोर्ट के मुताबिक NTR31 का रेग्युलर शूट कल 20 फरवरी से शुरू होने वाला है. इसमें फिल्म के कुछ हल्के-फुल्के इमोशनल सीन्स की शूटिंग की जाएगी. मगर फिल्म के सबसे बड़े एक्शन सीन्स की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होगी. ये ग्रैंड स्केल पर शूट किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका सेटअप 1950 के दशक का महाराष्ट्र होगा. इस सीन में NTR 2000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ शूट करेंगे. जिसमें से 500 आर्टिस्ट पुलिसवाले के रोल में होंगे.

खबर ये भी है कि शुरुआती 10 दिनों तक जूनियर एनटीआर इस फर्स्ट शेड्यूल का हिस्सा नहीं बनेंगे वो मार्च  में सेट को जॉइन करेंगे. इस फिल्म के लिए वो खास अपने लुक्स पर भी ध्यान दे रहे हैं. प्रशांत नील चाहते हैं कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ऐसे लुक में हों जैसा पहले किसी ने ना देखा हो. इसलिए उनके लुक पर भी अलग मेहनत चालू है. NTR31 के नाम को लेकर भी अपडेट है. पहले रिपोर्ट्स आईं थी कि इसका नाम 'ड्रैगन' होगा. मगर ऑफिशियली कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ था.

Advertisement

अब हाल ही में तमिल फिल्ममेकर Pradeep Ranganathan की फिल्म 'ड्रैगन' के प्री-रिलीज़ इवेंट में डिस्ट्रीब्यूटर शशी से से पूछा गया कि उन्होंने अपनी फिल्म 'ड्रैगन' का नाम तेलुगु वर्जन में 'रिटर्न ऑफ द ड्रैगन' क्यों रखा, क्या तेलुगु में पहले ही 'ड्रैगन' शब्द रजिस्टर्ड है. इस पर शशी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. कहा,

''ये तो आपको मैत्री मूवी के प्रोड्यूसर रवि से पूछना चाहिए. वही इसका सही जवाब दे पाएंगे.''

ईशारों-ईशारों में डिस्ट्रीब्यूटर ने ये कंफर्म कर दिया है कि प्रशांत-जूनियर एनटीआर की अगली बड़ी फिल्म का नाम 'ड्रैगन' ही होने वाला है. पहले  ये टाइटल करण जौहर के पास था. क्योंकि रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' पहले इसी नाम से बनने वाली थी. पिछले दिनों खबर आई कि प्रशांत और NTR ने करण जौहर को फोन कर ये टाइटल मांगा. और करण ने बिना देरी किए, फ्री में उन्हें टाइटल दे दिया.

Advertisement

वैसे ड्रैगन, प्रशांत नील के कुछ महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. जिसे खत्म करने के बाद वो प्रभास की सलार 2 पर काम करना शुरू कर सकते हैं. प्रशांत नील वही फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने KGF फिल्म फ्रेंचाइज़ डायरेक्ट की हैं. जूनियर एनटीआर के साथ ये उनका पहला प्रोजेक्ट है. देखना होगा दोनों का ये कॉम्बिनेशन जनता को कितना भाता है.  

वीडियो: प्रशांत नील ने बताया, प्रभास की सालार 2 क्यों बन रही, इसकी टाइमलाइन क्या होगी?

Advertisement